Road Accident : ड्राइवर की इस गलती ने ले ली दूल्हे समेत 6 लोगों की जान, मातम में बदली शादी की खुशियां
ड्राइवर की इस गलती ने ले ली दूल्हे समेत 6 लोगों की जान, Six people including the groom died in an accident in Anantapur district
Actor Chandrakanth committed suicide
अनंतपुर: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को एक दुर्घटना में दुल्हे समेत छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। गूंटाकल्लू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी शिव भाकर रेड्डी ने बताया कि अनंतपुर से सात लोग शादी समारोह के लिए खरीददारी करने के लिए एक गाड़ी से हैदराबाद गये थे और जब वे वापस लौट रहे थे तब गूटी के निकट बुचापल्ली में यह दुर्घटना हुई।
रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कार के चालक को झपकी आ गयी, फलस्वरूप गाड़ी डिवाइडर पार करती हुई सड़क के दूसरे तरफ चली गयी। इसी बीच एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।’’ पुलिस के अनुसार जिन लोगों की जान गयी है उनमें दो नाबालिग बच्चे, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे में दुल्हे फिरोज बाशा (30) की भी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति बच गया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Facebook



