एसओजी ने भारी मात्रा में हाथी हांत के साथ उत्तरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया |

एसओजी ने भारी मात्रा में हाथी हांत के साथ उत्तरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

एसओजी ने भारी मात्रा में हाथी हांत के साथ उत्तरप्रदेश के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : March 13, 2022/6:40 pm IST

जयपुर, 13 मार्च (भाषा) राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एसओजी और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त अभियान में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक सहित तीन हाथी दांत तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में हाथी दांत, एक लोडेड रिवाल्वर और डेढ लाख रुपये नगदी बरामद किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने रविवार को जयपुर के जालुपपुरा क्षेत्र में बिना नंबरप्लेट वाली एक कार की तलाशी में 30 किलोग्राम के 35 नग बड़े हाथी दांत और 165 ग्राम हाथी दांत पाउडर, एक लोडेड रिवाल्वर मय 6 कारतूस और डेढ लाख रुपये नगदी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार तीन तस्करों में उत्तरप्रदेश के हरदोई में पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस उपनिरीक्षक नाजुदीन खां, नादीर अली ऊर्फ शाहरूख खां और गुलाम शामिल हैं।

राठौड़ ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers