केरल पहुंचे सुरेश गोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से की मुलाकात |

केरल पहुंचे सुरेश गोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से की मुलाकात

केरल पहुंचे सुरेश गोपी ने पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से की मुलाकात

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : June 12, 2024/6:30 pm IST

कन्नूर (केरल), 12 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और नव-नियुक्त केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी बुधवार को यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत ई. के. नयनार के परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे।

पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार केरल लौटे गोपी ने जिले के विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

इसके बाद वह कल्लियास्सेरी स्थित नयनार के घर गए, जहां दिवंगत नेता की पत्नी शारदा और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। गोपी ने शारदा को गले लगाने के बाद उनका अभिवादन किया और उन्हें मिठाई दी।

आदर से शारदा टीचर के नाम से लोकप्रिय शारदा ने उन्हें अपने दिवंगत पति के बारे में लिखी एक पुस्तक भेंट की। मीडियाकर्मियों के अनुरोध पर दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं।

शारदा ने बाद में मीडिया को बताया कि केंद्रीय मंत्री के दौरे के पीछे कोई राजनीति नहीं थी।

उन्होंने कहा कि गोपी और उनके परिवार के साथ उनके कई वर्षों से घनिष्ठ संबंध हैं तथा वह पहले भी कई बार उनके घर आ चुके हैं।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)