एसयूवी ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत |

एसयूवी ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत

एसयूवी ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मारी, एक की मौत

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : May 8, 2024/5:17 pm IST

जयपुर, आठ मई (भाषा) जयपुर शहर में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी जिनमें से एक की बाद में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस थाना (जयपुर दक्षिण) के थानाधिकारी सुभाष चंद ने कहा कि तेज गति वाले वाहन ने त्रिवेणी फ्लाइओवर के पास फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पप्पू गुर्जर की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी थी जिसने उन लोगों को टक्कर मारी, वाहन तथा उसके चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।’

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)