तेलंगाना: ‘भगवा पोशाक’ को लेकर विवाद के बाद स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज |

तेलंगाना: ‘भगवा पोशाक’ को लेकर विवाद के बाद स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना: ‘भगवा पोशाक’ को लेकर विवाद के बाद स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 10:15 PM IST, Published Date : April 17, 2024/10:15 pm IST

हैदराबाद, 17 अप्रैल (भाषा) मंचेरियल जिला पुलिस ने कन्नेपल्ली गांव में स्कूल में ‘हनुमान दीक्षा पोशाक’ पहनकर आने वाले कुछ छात्रों पर कथित रूप से आपत्ति जताने के लिए स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह जगह हैदराबाद से 250 किलोमीटर दूर है। दांडेपल्ली पुलिस के अनुसार, छात्रों के माता-पिता की शिकायत के आधार पर मंगलवार को प्रधानाध्यापक समेत स्कूल अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) (धर्म या नस्ल के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (ए) (धार्मिक भावनाओं का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

ब्लेस्ड मदर टेरेसा हाई स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो दिन पहले, प्रधानाध्यापक ने छात्रों को पोशाक के बजाय भगवा कपड़े में देखने के बाद उन्हें अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा।

एक संवाददाता द्वारा दिए गए वीडियो फुटेज के अनुसार, बाद में लोगों के एक समूह ने स्कूल प्रबंधन से माफी की मांग की और कुछ प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को स्कूल में तोड़फोड़ की।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)