तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए |

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे जारी किए

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 06:31 PM IST, Published Date : June 12, 2024/6:31 pm IST

हैदराबाद, 12 जून (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2024 के परिणाम जारी किए।

शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 मई से 2 जून के बीच ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रथम प्रश्न पत्र परीक्षा में उपस्थित 85,996 उम्मीदवारों में से 57,725 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं (67.13 प्रतिशत), जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा में उपस्थित 1,50,491 उम्मीदवारों में से 51,443 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं (34.18 प्रतिशत)।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीईटी आवेदन शुल्क कम करने के सरकार के फैसले को चुनाव आयोग ने स्वीकार नहीं किया, क्योंकि जब परीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे थे तब लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू थी।

आवेदकों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि टीईटी 2024 में उत्तीर्ण नहीं हुए छात्र जब अगली बार आवेदन करेंगे तब उन लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 उत्तीर्ण करने वालों को जिला चयन समिति (डीएससी) प्रणाली के तहत शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करते समय पहली बार कोई शुल्क नहीं देना होगा।

भाषा स्वाती

स्वाती माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)