तेलंगाना सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से संचालित कैंटीन खोलेगी |

तेलंगाना सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से संचालित कैंटीन खोलेगी

तेलंगाना सरकार महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से संचालित कैंटीन खोलेगी

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 09:48 PM IST, Published Date : June 13, 2024/9:48 pm IST

हैदराबाद, 13 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार जल्द ही राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रबंधित कैंटीन खोलने जा रही है।

मुख्य सचिव ए शांति कुमारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ‘महिला शक्ति – कैंटीन सेवा’ के नाम से जानी जाने वाली ये कैंटीन मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देशानुसार खोली जाएंगी।

मुख्य सचिव ने इस पहल पर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट, पर्यटन स्थलों, मंदिरों, बस अड्डों और औद्योगिक क्षेत्रों में कैंटीन खोली जाएंगी।

मुख्य सचिव के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य आने वाले दो वर्षों में कम से कम 150 कैंटीन खोलना है।

शीर्ष अधिकारी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के आयुक्त को कैंटीन को खोलने, उनके संचालन तथा अन्य के लिए आवश्यक क्षेत्र पर एक व्यापक योजना तैयार करने को कहा है।

भाषा

योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)