रियासी तीर्थयात्री बस हमला मामले में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार |

रियासी तीर्थयात्री बस हमला मामले में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार

रियासी तीर्थयात्री बस हमला मामले में आतंकवादियों का मददगार गिरफ्तार

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 09:27 PM IST, Published Date : June 19, 2024/9:27 pm IST

जम्मू, 19 जून (भाषा) पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को उन आतंकवादियों को शरण देने व उनकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिन्होंने नौ जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने पौनी क्षेत्र में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रही 53 सीट वाली बस पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बस सड़क से उतरकर खाई में गिरने से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सात तीर्थयात्रियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए थे।

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहिता शर्मा ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हाकम दीन (45) के रूप में हुई है।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘यह व्यक्ति कई बार आतंकवादियों को शरण दे चुका था। भोजन और आश्रय प्रदान करने के साथ-साथ, उसने एक मार्गदर्शक के रूप में भी काम किया और वारदात स्थल तक पहुंचने में आतंकवादियों की मदद की।’

एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तारी मामले में एक बड़ी सफलता है।

उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकवादी सहयोगी है, जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकवादियों की मदद की। मामले में पूछताछ और जांच जारी है।’

एसएसपी ने कहा कि हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

शर्मा ने कहा कि पूछताछ के दौरान दीन ने खुलासा किया कि तीन आतंकवादी उसके घर पर ठहरे हुए थे।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने उसे 6,000 रुपये दिए थे, जो उससे बरामद कर लिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, दीन की पत्नी और बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)