आँखो के इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, हो सकता है ड्राई आई सिंड्रोम

ड्राई आई सिंड्रोम आंखों में होने वाली ऐसी परेशानी है जिसकी वजह से आंखों को पर्याप्त नमी नहीं मिल पाती। आंखों में ड्राईनेस होने की वजह से आंखें सूखने लगती हैं और आंखों में खुजली होने लगती है।

आँखो के इन लक्षणों को ना करें नजर अंदाज, हो सकता है ड्राई आई सिंड्रोम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: July 6, 2022 4:27 pm IST

वर्कफ्रॉम होम में घंटों मोबाइल और लेपटॉप के साथ वक्त को गुजारना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लम्बे समस तक आंखों को एक ही जगह बिना मूव किए रखने से आंखों में ड्राई आई सिंड्रोम (Dry eye syndrome) की परेशानी होने लगी है। आंखों में होने वाली इस बीमारी के कई कारण हैं। जैसे मोबाइल या कंप्यूटर पर घंटों काम करते रहना, ज्यादा समय एयर कंडीशनर में बैठे रहना, ज्यादा समय तक आंखों को वॉश नहीं करना,लगातार कॉन्टैक्ट लेंस पहनना, प्रदूषण में रहना, कुछ दवाईयों का सेवन करना, आंसू बनने वाले ग्लैंड्स नहीं होना, बॉडी में विटामिन A की कमी होना या फिर आंखों की सर्जरी कराने की वजह से भी आंखों में ये परेशानी हो सकती है। हार्मोन परिवर्तन, ऑटोइम्यून रोग, सूजन, एलर्जी और नेत्र रोगों की वजह से भी ये बीमारी हो सकती है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: जितना बड़ा घोटाला उतनी बड़ी चार्जशीट! IAS पूजा सिंघल ने रिश्वत के पैसों से बनवाया था अस्पताल’, ED ने दाखिल की 5000 पेज की चार्जशीट

ड्राई आई सिंड्रोम के लक्षण क्या हैं: आंखो में जलन होना और आंखों से पानी आना, आंखों में लाली और खुजली महसूस होना, आंखों से धुंधला दिखाई देना, रोशनी में आंख खुलने में दिक्कत होना और आंखों में थकान होना शामिल है।

 ⁠

Read More: टाटा कि ये कार अब मिल सकती है चार लाख से भी कम दाम पर, जाने ऑफर ….

ड्राई आई सिंड्रोम का उपचार:

  • अपनी आंखों को गर्म और ठंडी हवा से बचाएं। हेयर ड्रायर, कार हीटर, एयर कंडीशनर या पंखे को अपनी आंखों के आगे नहीं लाएं।
  • रैपराउंड सनग्लासेस या कोई और आईवियर पहनें।
  • लंबे काम के दौरान आंखों को ब्रेक दें। अगर आप पढ़ रहे हैं या फिर कम्प्यूटर पर काम कर रहे हैं तो समय-समय पर आई ब्रेक लें।
  • कुछ मिनट के लिए अपनी आंखें बंद कर लें। या कुछ सेकंड के लिए बार-बार पलकें झपकाएं ताकि आपके आंसू आपकी आंखों पर समान रूप से फैल सकें।
  • शुष्क इलाकों में जाने से बचें। ज्यादा ऊंचाई पर या फिर रेगिस्तानी इलाकों की हवा आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • काम के दौरान कुछ मिनटों के लिए अपनी आंखें बंद करें आपको आराम मिलेगा।
  • जितना हो सके दिन में ठंडे पानी से आंखों को वॉश करें।

Read More: कॉलेज में नहीं आए स्टूडेंट्स तो प्रोफेसर ने लौटा दिए सैलरी के 23 लाख रुपए, बोले- पढ़ाया ही नहीं तो पैसे किस बात के…जानें पूरा मामला 


लेखक के बारे में