जम्मू कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली के दौरान चाकू से हमले में नेकां के तीन कार्यकर्ता घायल |

जम्मू कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली के दौरान चाकू से हमले में नेकां के तीन कार्यकर्ता घायल

जम्मू कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली के दौरान चाकू से हमले में नेकां के तीन कार्यकर्ता घायल

:   Modified Date:  May 19, 2024 / 06:33 PM IST, Published Date : May 19, 2024/6:33 pm IST

मेंढर/जम्मू, 19 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में रविवार को एक चुनावी रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के तीन कार्यकर्ताओं पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नेकां उम्मीदवार मियां अल्ताफ के समर्थन में मेंढर में आयोजित रैली में पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी उपस्थित थे। हालांकि, रैली जारी रही।

अधिकारियों ने कहा कि रैली के दौरान कुछ मुद्दों को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई।

पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है और दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि हरनी के रहने वाले सोहेल अहमद और यासिर अहमद तथा कासबलारी गांव के रहने वाले मोहम्मद इमरान चाकू हमले में घायल हुए हैं तथा उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि सोहेल और यासिर की हालत गंभीर बताई जा रही है तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजौरी स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेज दिया गया है।

नेकां के वरिष्ठ नेता जावेद अहमद राणा ने घटना को सुरक्षा चूक बताया और दोषियों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए।

नेकां नेता ने कहा कि कुछ दिन पहले, घायलों में से एक के भाई पर इसी समूह ने हमला किया था और आरोपी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)