बीएसएफ और बीजीबी के शीर्ष अधिकारियों ने सीमा समन्वय पर चर्चा की |

बीएसएफ और बीजीबी के शीर्ष अधिकारियों ने सीमा समन्वय पर चर्चा की

बीएसएफ और बीजीबी के शीर्ष अधिकारियों ने सीमा समन्वय पर चर्चा की

:   Modified Date:  June 22, 2024 / 11:08 PM IST, Published Date : June 22, 2024/11:08 pm IST

कोलकाता, 22 जून (भाषा) भारत और बांग्लादेश के सीमा रक्षा बलों ने शनिवार को कोलकाता में शुरू हुए वार्षिक समन्वय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरू की।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि चार दिवसीय सम्मेलन में सीमा विवाद, सीमा पार अपराध और घुसपैठ जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के क्षेत्रीय कमांडर इस बैठक में भाग ले रहे हैं, जहां द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत क्षेत्र के महानिरीक्षक आयुष मणि तिवारी के नेतृत्व में 14 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने 11 सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की।

बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जनरल शमीम अहमद कर रहे हैं।

दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच वार्षिक सीमा समन्वय सम्मेलन सीमा विवादों को सुलझाने और सीमा प्रबंधन प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक है। यह बैठक 25 जून तक चलेगी।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)