तेलंगाना में हुजूराबाद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला |

तेलंगाना में हुजूराबाद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

तेलंगाना में हुजूराबाद उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : October 14, 2021/5:46 pm IST

करीमनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में 30 अक्टूबर को होने वाले हुजूराबाद विधानसभा उपचुनाव में टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद भाजपा के इटाला राजेंद्र, टीआरएस के उम्मीदवार गेलू श्रीनिवास यादव और कांग्रेस के वेंकट बालमूर सहित 30 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

जमीन हड़ने के आरोपों को लेकर इस वर्ष जून में राज्य मंत्रिमंडल से इटाला राजेंद्र के इस्तीफे के बाद चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। आरोपों को खारिज करने वाले राजेंद्र भाजपा में शामिल हो गए और फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

राजेंद्र वरिष्ठ नेता हैं जो हुजूराबाद से टीआरएस की टिकट पर 2004 से ही चुनाव जीत रहे हैं। अविभाजित आधंप्रदेश विधानसभा में वह टीआरएस के नेता भी रहे।

2014 में अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में बनी सरकार में वह वित्त और स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। श्रीनिवास यादव टीआरएस के छात्र नेता हैं, जबकि वेंकट बालमूर (कांग्रेस) एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष हैं।

मतगणना दो नवंबर को होगी।

भाषा नीरज नीरज मनीषा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)