अंग तस्करी की दो शिकायतें मिली, तीन लोगों को किया गया है गिरफ्तार: विजयन |

अंग तस्करी की दो शिकायतें मिली, तीन लोगों को किया गया है गिरफ्तार: विजयन

अंग तस्करी की दो शिकायतें मिली, तीन लोगों को किया गया है गिरफ्तार: विजयन

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 03:22 PM IST, Published Date : June 21, 2024/3:22 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 21 जून (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में अंग तस्करी का आरोप लगाने वाली शिकायतों पर पुलिस जांच कर रही है तथा इस बाबत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अंग तस्करी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विजयन ने कहा कि एर्णाकुलम जिले के नेदुंबसेरी में दर्ज मामले के सिलसिले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, “मलप्पुरम के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि एर्णाकुलम में स्थित दो अस्पतालों के अंतरराष्ट्रीय अंग तस्करी माफिया से संबंध हैं। अवैध अंग प्रत्यारोपण के संबंध में दूसरी शिकायत तिरुवनंतपुरम से है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेंदुबसेरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा मुख्य आरोपी मधु जयकुमार फरार है और उसके लिए इंटरपोल के जरिए ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस की 13 सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रही है।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)