गुजरात के राजकोट में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों में झड़प |

गुजरात के राजकोट में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों में झड़प

गुजरात के राजकोट में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो समूहों में झड़प

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 29, 2022/9:28 pm IST

राजकोट (गुजरात), 29 जनवरी (भाषा) इंस्टाग्राम ‘स्टोरीज’ और वाट्सऐप के एक ग्रुप पर इस बारे में चर्चा के कारण गुजरात के राजकोट शहर में दो समूहों के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भक्तिनगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों के सदस्य बृहस्पतिवार की रात एक पूर्व-निर्धारित स्थान पर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एकत्र हुए थे, लेकिन मामला बिगड़ गया और इस दौरान एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी गई।

जोन-एक के पुलिस उपायुक्त प्रवीण मीणा ने कहा, ‘‘दो समूहों के लोगों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पोस्ट कीं, जो 24 घंटे के बाद अपने आप डिलीट हो जाती हैं और दावा किया कि उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने एक-दूसरे को पोस्ट को हटाने के लिए कहा और मामले पर चर्चा करने को लेकर एक स्थान पर मिलने के लिए सहमत हुए। बृहस्पतिवार की रात दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग पहुंचे।’’

मीणा ने बताया, ‘‘पुलिस का गश्ती वाहन के पहुंचने के बाद उन्हें वहां से जाने को कहा गया क्योंकि कोविड-19 के चलते रात का कर्फ्यू लागू है। वहां से जाते समय उनमें से एक समूह ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।’’

पुलिस ने कहा कि समूह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 427 (संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य) और 114 (अपराध के समय मौजूदगी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)