Internet consumption: 5G यूजर्स की संख्या 2029 तक हो जाएगी 86 करोड़! मोबिलिटी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, डेटा खपत के मामले में भारत होगा सबसे आगे | Internet consumption by 2029

Internet consumption: 5G यूजर्स की संख्या 2029 तक हो जाएगी 86 करोड़! मोबिलिटी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, डेटा खपत के मामले में भारत होगा सबसे आगे

Internet consumption by 2029: 5G यूजर्स की संख्या 2029 तक हो जाएगी 86 करोड़! मोबिलिटी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 09:34 PM IST, Published Date : May 22, 2024/9:34 pm IST

Internet consumption by 2029: दुनिया में बढ़ती जनसंख्या के साथ ही मोबाइल यूजर्स की भी संख्या तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। आज हर एक ​व्यक्ति के हाथ में आप मोबाइल देख सकते हैं वो भी 5जी…। देखा जाए तो भारत में 5G ने तेजी से अपने पैर पसारे हैं। आज सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी ने लगभग पूरे देश को कवर कर लिया है। इसी वजह से भारत में 5G सब्सक्रिप्शंस की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर एक मोबिलिटी रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि 5G का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 2029 तक 86 करोड़ हो सकती है।

Read more: Shivraj Singh Chauhan Ranchi Visit: पूर्व CM शिवराज ने रांची में ली चाय की चुस्कियां, लोगों से मुलाकात कर कहा- हम आपके ‘परमानेंट मामा’ हैं… 

रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनावों के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा 25 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाया जा सकता है जिसके चलते प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) 208 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2026-27 तक 286 रुपए तक जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक डेटा खपत करने के मामले में पूरी दुनिया में भारत सबसे ऊपर है। स्मार्टफोन्स पर औसतन पांच घंटे लोग डेटा खपत करते हैं। वायरलाइन और वायरलेस को जोड़कर भारत में टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स बेस 1.084 बिलियन पर जा पहुंचा है। 5जी नेटवर्क सेवा सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में रोलआउट किया जा चुका है।

5G भले ही तेजी से देश में पैर पसार रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा 4G का इस्तेमाल ही भारत में हो रहा है। लेकिन आने वाले सालों में यह स्थिति तेजी से बदलने वाली है। यूजर बहुत तेज गति से अब 5G पर शिफ्ट हो रहे हैं। 4G सब्सक्रिप्शन भारत में इस वक्त 87 करोड़ की संख्या में है। 2029 तक इसके घटकर 39 करोड़ रह जाने की बात कही गई है। 2029 तक भारत में मोबाइल कनेक्शन सब्सक्रिप्शन की संख्या 1.27 अरब हो जाने का अनुमान लगाया गया है। प्रति स्मार्टफोन भारत में सबसे अधिक औसत डेटा इस्तेमाल होता है।

Read more: Types of Paddy: धान की ये पांच किस्में हैं कमाल की, कम पानी और सूखे में भी देंगी बंपर पैदावार… 

Internet consumption by 2029: वहीं, यह भी कहा गया है कि भारत में प्रति स्मार्टफोन औसत डेटा ट्रफिक विश्व में सबसे ज्यादा है। अभी यह 31GB प्रति महीना है जो कि 2029 तक बढ़कर 75GB हो जाएगा। एरिक्सन रिपोर्ट कहती है कि कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 26 एक्साबाइट प्रति महीना से बढ़कर 2029 में 73 एक्साबाइट हो जाएगा। इसके अलावा भारत में आने वाले समय में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन भी बढ़ने वाले हैं। यानी भारत की जनसंख्या तेजी से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होने वाली है। अभी भारत में स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन 82 प्रतिशत हैं जो कि 2029 में 93 प्रतिशत होने वाले हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp