Two sentenced to death for killing six children

पति-पत्नी और 4 बच्चों की हत्या मामले में 7 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, आरोपियों को दी ये खौफनाक सजा

दो लोगों को फांसी की सजा सुनायी और उनके खिलाफ 15-15 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 6, 2022/9:09 pm IST

जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा की एक स्थानीय अदालत ने सात पहले एक दंपती और चार बच्चों की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को फांसी की सजा सुनायी और उनके खिलाफ 15-15 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया।

यह भी पढ़ेंः स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने किया ये काम, वीडियो देख हर कोई हार बैठे अपना दिल

विशेष लोक अभियोजक संजू बापना ने बताया कि भीलवाड़ा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (महिला उत्पीड़न कोर्ट) ने मुख्य आरोपी शराफत और राजेश खटीक को फांसी की सजा सुनाई है और दोनों पर 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने मांडल थाना क्षेत्र में 28 जुलाई 2015 को एक दंपती और उनके चार मासूम बच्चों की हत्या कर शवों को अलग अलग स्थानों पर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये थे।

यह भी पढ़ेंः  स्कूलों में मुर्गा बनाने के पीछे ये था फंड़ा, जानकर आप भी कहेंगे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है?

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने निम्बाहेडा निवासी दंपत्ति यूनुस (38), उनकी पत्नी चांदतारा (35) बेटे अशरफ (10), बेटी गुडिया (7), साजिया (4) और शकीना (2) की तलवार से वार कर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः Share Market: इस शेयर ने निवेशकों को दिया 75 फीसदी का रिटर्न, मात्र 10 रुपये से शुरु हुए थे स्टॉक के दाम

उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष ने दोनों आरोपियों पर लगे आरोप सिद्ध करने के लिये न्यायालय में 41 गवाहों के बयान और 153 दस्तावेज पेश किये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मांडल थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers