केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की |

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

:   Modified Date:  June 16, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : June 16, 2024/8:04 pm IST

(तस्वीर सहित)

गुवाहाटी, 16 जून (भाषा) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की और राज्य की खनिज क्षमता का दोहन करने पर चर्चा की।

रेड्डी ने कहा, ‘राज्य में विभिन्न खनिजों का दोहन करने तथा सतत पद्धतियों के साथ विकास की दिशा में उनके अधिकतम उपयोग के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा की।’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि दोनों मंत्रियों ने असम में खनिज निकालने पर प्रारंभिक चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, जी किशन रेड्डी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की।’’

इसमें कहा गया कि शर्मा ने रेड्डी को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी और केंद्र में पिछली भाजपा सरकार के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में उनके प्रभावशाली कार्यकाल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)