पश्चिम बंगाल में सरकारी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत दाखिला प्रक्रिया की घोषणा |

पश्चिम बंगाल में सरकारी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत दाखिला प्रक्रिया की घोषणा

पश्चिम बंगाल में सरकारी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत दाखिला प्रक्रिया की घोषणा

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : June 19, 2024/7:32 pm IST

कोलकाता, 19 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बुधवार को सभी सरकारी कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केंद्रीकृत दाखिला प्रक्रिया की घोषणा की।

बसु ने कहा कि एक वेबसाइट के माध्यम से आयोजित की जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया 24 जून से शुरू होगी।

बसु ने कहा कि इससे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र द्वारा एक ही समय में कई कॉलेजों में प्रवेश लेने, तथा फिर वांछित पाठ्यक्रम में अपनी सीट रखते हुये बाकी अन्य जगहों की सीटें खाली करने की संभावना समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके कारण हर साल काफी सीटें खाली रह जाती हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीकृत प्रक्रिया में छात्र को एक बार में केवल एक सीट की पेशकश की जाएगी, जो उसके परिणामों पर निर्भर करेगी और अगर कहीं और सीट खाली होती है तो उसे बेहतर अवसर मिलने की गुंजाइश होगी।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)