Summer Vacation: भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, राज्य सरकार ने स्कूलों में की अनिश्चितकालीन छुट्टियों की घोषणा... | Summer Vacation in West Bengal

Summer Vacation: भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, राज्य सरकार ने स्कूलों में की अनिश्चितकालीन छुट्टियों की घोषणा…

Summer Vacation in West Bengal: भीषण गर्मी से हाल बेहाल, राज्य सरकार ने समय से पहले की अनिश्चितकालीन छुट्टियों की घोषणा...

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2024 / 03:42 PM IST, Published Date : April 18, 2024/3:38 pm IST

 Summer Vacation in West Bengal: कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 22 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश की बृहस्पतिवार को घोषणा की।स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गयी अधिसूचना में कहा गया है कि इस दौरान विद्यार्थियों के अलावा अध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मियों की भी छुट्टी रहेगी लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित निर्वाचन अधिकारियों का निर्देश भी उन पर लागू होगा।

Read more: प्रेम-प्रसंग में युवक की मौत, शव रखकर परिजन कर रहे प्रदर्शन, लड़की के घरवालों पर लगाया ये आरोप… 

स्कूली शिक्षा सचिव द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक बोर्डों के अध्यक्षों के लिए जारी किये गये नोटिस में कहा गया है, ‘‘तेज गर्मी की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए प्रशासन ने आपके प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश निर्धारित समय से पहले ही 22 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है। पर्वतीय दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के विद्यालय इसके अपवाद होंगे और वहां वर्तमान अकादमिक कार्यक्रम अगले आदेश तक जारी रखा जाए।’’

Read more: पूर्व जिला अध्यक्ष के BJP में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, बोले- समाजवादी पार्टी की खिसक चुकी है जमीन.. 

 Summer Vacation in West Bengal: राज्य में फिलहाल लोकसभा चुनाव का दौर है तथा उत्तर बंगाल के कई विद्यालयों को सुरक्षाबलों के शिविरों एवं मतदान केंद्रों में तब्दील कर दिया है, ऐसे में पहले ग्रीष्मावकाश छह मई से निर्धारित किया गया था। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि निजी विद्यालयों से भी विद्यार्थियों के हित में ग्रीष्मावकाश पहले कर लेने का अनुरोध किया जा रहा है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp