Orange Health Benefits: संतरे में मौजूद है पोषक तत्वों का भंडार, जानिए इसे खाने के फायदे... | Orange Health Benefits

Orange Health Benefits: संतरे में मौजूद है पोषक तत्वों का भंडार, जानिए इसे खाने के फायदे…

Orange Health Benefits: संतरे में मौजूद है पोषक तत्वों का भंडार, संतरे का रोजाना सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना गया है।

Edited By :   Modified Date:  May 26, 2024 / 10:02 PM IST, Published Date : May 26, 2024/10:02 pm IST

Orange Health Benefits: फलों को खाने का हर कोई सलाह देता है। लेकिन मौसमी फल के फायदे अलग ही होते हैं। मौसमी फलों से आपके शरीर और सेहत में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है और बीमारियां आपसे दूर हो जाती हैं। इन्हीं में से एक फल है संतरे का, जिसे रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से आपको ढेर सारे फायदे मिल सकते हैं।

Read more: Hot Sexy Video: वेब सीरीज की हॉट एक्ट्रेस ने छुड़ाए फैंस के पसीने, वीडियो देख बेकाबू हुए लोग… 

जानकारों के अनुसार संतरे में विटामिन- सी के अलावा प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट, पानी, फाइबर, एनर्जी, सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कॉपर, मैंगनीज और जिंक जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इन्हीं पोषक तत्वों की उपस्थिति के कारण संतरे का रोजाना सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना गया है। आइए आज हम आपको रोजाना संतरा खाने से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।

स्वास्थ्य के लिए लाभकारी

संतरे में विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। विटामिन-सी इम्यूनिटी बूस्ट करने में लाभकारी माना जाता है। यदि आप रोजाना संतरे का सेवन करते हैं तो इससे आपके बीमार होने के चांस कम हो सकते हैं।

इम्यूनिटी बूस्ट करे

संतरे में विटामिन -ए भी अच्छी मात्रा में होता है, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ- साथ इससे जुड़ी दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाने में भी फायदेमंद माना गया है।

आंखों की रोशनी बढ़ाए

संतरा एंटीऑक्सीडेंट्स के गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में अगर आप रोजाना संतरे का सेवन करते हैं तो आपकी त्वचा में निखार आ सकता है।

त्वचा को ग्लोइंग बनाए

आयरन और विटामिन- सी के गुणों से युक्त संतरे का रोजाना सेवन करने से शरीर में खून की मात्रा बढ़ती है। संतरा ना सिर्फ शरीर को आयरन प्रदान करता है, बल्कि दूसरे फूड्स में मौजूद आयरन के अवशोषण को भी तेज करता है।

खून की मात्रा को बढ़ाए

कई लोगों में गठिया और पैरों में दर्द की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए संतरे का सेवन कर सकते हैं।

Read more: Food Poisoning: रेस्तरां में खाना खाने के बाद 70 लोग बीमार, अस्पताल में हुए भर्ती… 

जोड़ों के दर्द से राहत दिलाए

संतरे का सेवन कर शरीर में मौजूद यूरिक एसिड को कम करने में भी मदद मिल सकती है।

यूरिक एसिड को कम करे

संतरा हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें कैल्शियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है।

हड्डियों को मजबूती दे

Orange Health Benefits: यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp