Muslims Reservation in India

Muslims Reservation in India: मुस्लिमों को आरक्षण के मांग पर भड़की भाजपा.. कहा, ‘राजद के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया’..

BJP got angry on the demand of reservation for Muslims.. Said, 'M became primary in RJD's MY equation and Y was left behin

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2024 / 02:19 PM IST, Published Date : May 7, 2024/2:19 pm IST

नई दिल्ली: इंडिया अलायंस के सबसे अहम घटक दलों में से एक राजद के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव के मुस्लिम आरक्षण की मांग के बाद भाजपा भड़क गई हैं। (Muslims Reservation in India) राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता करते हुए राजद, कांग्रेस और समूचे इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार किया हैं।

Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने पत्नी संग किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा “भाजपा और PM जिन आशंकाओं को व्यक्त कर रहे थे वे अब पूरी तरह से सच साबित होती दिख रही है। मुस्लिम आरक्षण का जिन्न INDI गठबंधन के चिराग से बाहर निकल कर दक्षिण से लेकर अब गंगा के मैदान तक पहुंच कर भारत के आकाश पर दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है उसमें गौर करने लायक बात ये है कि हां मिलना चाहिए। आगे सबसे गंभीर शब्द था पूरा का पूरा यदि पूरा का पूरे मुस्लिम समाज को आरक्षण मिलना चाहिए तो ये साफ हो गया कि SC, ST और OBC का हिस्सा मारकर वे मुस्लिम समाज को आरक्षण देना चाहते हैं ये आशंका सत्य साबित हो गई। इससे एक और बात साफ हो गई की अब RJD के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया। प्रचलित धारणा के हिसाब से M का अर्थ मुस्लिम और Y यादव माना जाता था।”

उज्जैन में महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने खाया जहर, एक दिन पहले दर्ज हुआ था धोखाधड़ी का केस

क्या कहा था लालू ने

लालू यादव ने इस बारें में कहा था, ‘वोट हमारे तरफ जा रहा है। बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं. बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं। जनता समझ गई है बीजेपी को। आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा। (Muslims Reservation in India) ‘लालू यादव ने आगे कहा, ‘बहुत अच्छा वोटिंग हो रही है। हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हुई हैं। हमारे पक्ष में सारा वोटिंग हो रहा है। बीजेपी वाले भड़का रहे हैं क्योंकि वो डर गए हैं। आरक्षण का प्रावधान है। वो तो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। ये बात जनता समझ चुकी है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें