On the last day of campaigning, parties showed their strength, PM Modi roared in the North-East

#SarkarOnIBC24 : प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने झोंकी ताकत, पूर्वोत्तर में गरजे पीएम मोदी, इधर प्रियंका ने भी की यूपी में सभा

प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने झोंकी ताकत : On the last day of campaigning, parties showed their strength, PM Modi roared in the North-East

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2024 / 12:51 AM IST, Published Date : April 17, 2024/11:58 pm IST

नई दिल्लीः लोकतंत्र के महाकुंभ लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख करीब आ गई है। प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान पूर्वोत्तर के दौरे पर रहे उन्होंने असम के नीलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में चुनावी रैलियां की और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में रोड शो किया और पीएम मोदी की नीतियों पर जमकर प्रहार किए।

Read More : GT vs DC Match Highlights: गिल के गढ़ में दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार की जीत, गुजरात टाइटंस को इतने विकेट से चटाई धूल 

रामनवमी के पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। उनकी रैलियों पर रामनवमी की छाया साफ देखने को मिली। असम के नलबाड़ी और त्रिपुरा के अगरतला में पीएम मोदी ने रैलियों की। इस दौरान उन्होंने कभी समय निकालकर रामलला के सूर्य तिलक के दर्शन किए। कभी रैली के बीच ही लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आव्हान किया। अपने भाषण में पीएम ने जहां मोदी की गारंटी का जिक्र किया। वहीं पूर्वोत्तर की समस्याओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी बोले कि आज दिल्ली में ऐसी सरकार है जिसे नॉर्थ ईस्ट के लोगों की चिंता है।

Read More : रामनवमीं पर युवती ने भगवान ‘लड्डू गोपाल’ से रचाई शादी, मथुरा से बारात लेकर पहुंचे साधु-संत, भाई ने किया कन्यादान 

पूर्वोत्तर भारत में पीएम मोदी गरजे तो यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हुंकार भरी। सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के लिए रोड शो किया और पीएम मोदी के 400+ सीट जीतने के दावे पर सवाल उठाए। प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी 400+ पर इतना जोर दे रही है.. जिससे शक होता है कि EVM में गड़बड़ी की जा रही है। उन्होने दावा किया की बीजेपी 180 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। वहीं प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है।

Read More : Russian missile attack: रूस के हमले से थर्राया यूक्रेन का ये शहर, 17 लोगों की मौत, 61 अन्य घायल

2024 का लोकसभा चुनाव पहले चरण के करीब आने के साथ अपने चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर गुजरते वक्त के साथ और तेज होगा, जिस पर सियासत गरमाएगी। नेताओं के दावों और सवालों के चलते चुनावी लड़ाई आगे और दिलचस्प होने वाली है। 4 जून को जब नतीजें आएंगे तब ही साफ होगा कि जनता ने मोदी की गारंटी को चुना या कांग्रेस के न्याय पर भरोसा जताया।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp