Moradabad Lok Sabha Election

Lok Sabha Chunav 2024: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मुरादाबाद से रुचि वीरा ही होंगी सपा की उम्मीदवार, DM ने की पुष्टि, कल ही दूसरे नेता ने दाखिल था नामांकन

Lok Sabha Chunav 2024: हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद मुरादाबाद से रुचि वीरा ही होंगी सपा की उम्मीदवार, DM ने की पुष्टि, कल ही दूसरे नेता ने दाखिल था नामांकन

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 04:57 PM IST, Published Date : March 27, 2024/4:49 pm IST

नई दिल्ली: Moradabad Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव तारीखों की ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मुरादाबाद सीट पर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद सीट मौजूदा सांसद डॉक्टर एसटी हसन को टिकट दिया था। इनता ही नहीं डॉक्टर एसटी हसन ने इस सीट के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया था।

Read More: Gold Silver Price Today: मुंह के बल गिरे सोने-चांदी के दाम! धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, देखें आज का ताजा रेट

Moradabad Lok Sabha Election इसके बावजूद उनकी टिकट काट दी गई है। जिसके बाद अब मुरादाबाद सीट पर रुचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है। अब इस सीट पर एसटी हसन की टिकट रद्द कर दिया और रुचि वीरा मुरादाबाद से नामंकन भी दाखिल कर दी है। एसटी हसन की टिकट कटने के बाद अब जमकर बवाल मचा हुआ है। इधर एसटी हसन के समर्थक उग्र हो गए हैं और रुचि वीरा का पुतला तक फूंक दिया। एसटी हसन के समर्थक काफी आक्रोश में दिख रहे हैं और भारी विरोध में उतर गए हैं।

 

रुचि वीरा के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पर डीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है, “…हमें डॉ. एसटी हसन द्वारा दाखिल किए गए फॉर्म को रद्द कर दिया गया है और एक नया फॉर्म दाखिल किया गया है।” मुरादाबाद लोकसभा सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी एसटी हसन का टिकट कट गया है और रुचि वीरा को ये टिकट दिया गया है…फिलहाल, वह (रुचि वीरा) अधिकृत उम्मीदवार होंगी।”

Read More: जगदलपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका! महापौर सफीरा साहू, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष समेत कई पार्षद BJP में शामिल 

मंगलवार को दाखिल किया था नामांकन

आपको बता दें कि मंगलवार को मुरादाबाद सीट से एसटी हसन ने अपना नामांकन दाखिल किया था। लेकिन रातों रात उनकी टिकट काटकर रुचि ​वीरा को टिकट दिया गया है। इनता ही नहीं रुचि वीरा को फॉर्म B भी दे दिया गया था। हालांकि बाद में खबर आई कि अखिलेश ने रुचि वीरा से फोन पर बात की और उनसे नामांकन दाखिल नहीं करने को कहा है, लेकिन रुचि वीरा ने कहा कि उन्हें किसी का फोन नहीं आया और वही सपा की प्रत्याशी हैं। रुचि वीरा ने तो यहां तक कह दिया कि नाम वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि एसटी हसन मेरे प्रतिद्वंदी नहीं, मेरे भाई हैं।

 

Read More: Crime News : लापता बच्ची का तालाब में मिला शव, शरीर के इन अंगों पर थे ऐसे निशाना, ग्रामीणों ने शराब दुकान में लगाई आग

आजम खान के दबाव में कटा एसटी हसन का टिकट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसटी हसन का आजम खान के दबाव में काटा गया है। सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव जेल में आजम खान से मुलाकात किए थे। इस दौरान आजम खान ने रुचि वीरा को मुरादाबाद से टिकट देने की बात कही थी। ये खबर सामने आते ही एसटी हसन के समर्थक सड़क पर उतर गए और विरोध करना शुरू कर दिए।

Read More: Congress Leader Join BJD:  एक और नेता का कांग्रेस से मोहभंग, चुनाव से पहले दिया बड़ा झटका, थामा इस पार्टी का दामन 

बताया जा रहा है कि रुचि वीरा आजम खान के बहुत ही करीबी माना जाता है। रुचि वीरा सपा विधायक भी रह चुकी है। इसी वजह से अब कयास लगाया जा रहा है कि आजम खान के दबाव की वजह से एसटी हसन का टिकट काटा गया है। इस बीच सवाल यह भी है कि क्या अखिलेश एसटी हसन को रामपुर से चुनाव लड़ाएंगे? अगर ऐसा होता भी है तो क्या आजम समर्थक इसपर राजी होंगे?

Read More: YouTube Removes 22 Lakh Videos In India: यूट्यूब का भारत पर बड़ा एक्शन… प्लेटफॉर्म से हटाए 22 लाख से अधिक वीडियो, जानिए वजह 

एसटी हसन पिछली बार जीते थे चुनाव

बता दें ​कि मुरादाबाद लोकसभा सीट में साल 2019 में सपा से एसटी असन ने चुनाव जीते थे। इस सीट पर सपा के डा. एसटी हसन ने भाजपा के सर्वेश सिंह को हराकर मुकाबला बराबरी का कर लिया था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp