MP weather update: MP में गरज के साथ बरसे बदरा, भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP में गरज के साथ बरसे बदरा, पिकनिक मनाने गए दोस्तों पर गिरी बिजली, अब तक 11 की मौत

MP weather update: MP में गरज के साथ बरसे बदरा, MP में गरज के साथ बरसे बदरा, पिकनिक मनाने गए दोस्तों पर गिरी बिजली, अब तक 11 की मौत

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 7, 2022/9:41 am IST

MP weather update: भोपाल। कल दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं लेकिन आज भोपाल में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी हैं। MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर संभाग के जिलों समेत नर्मदापुरम, बैतूल में बारिश होंगी। इसके अलावा इंदौर,उज्जैन,भोपाल संभाग के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने और सड़क या पुल पर पानी होने पर नहीं निकलने की एडवाइजरी जारी की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- 5वीं-8वीं में फेल छात्रों को बोर्ड देगा दोबारा मौका, MPBSE ने जारी किये दिशा-निर्देश

आकाशीय बिजली का कहर

MP weather update: ग्वालियर-चंबल में के लोगों को बीते दिन बारिश से राहत की सांस ली। गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली गिरी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की जान गई। ग्वालियर-चंबल में 8, छतरपुर में 3 की जान गई।

ये भी पढ़ें- राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, आज मिले इतने नए मरीज, आंकड़े देखकर हो जाएंगे शॉक्ड

यमराज की पिकनिक

MP weather update: श्योपुर में कराहल ब्लॉक के अजनोई गांव के पास जंगल में पिकनिक मना रहे 6 दोस्तों पर बिजली गिर गई। यहां तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। भिंड में गोरमी थाने के सुकांड गांव में दों महिलाओं की बिजली गिरने से मौत हो गई है। शिवपुरी में बगरबारा गांव में बिजली गिरने से एक महिला ने दम तोड़ दिया तो वहीं एक घायल है। ग्वालियर में तिघरा के घंमडीपुरा में एक पुरूष और जिले के ग्राम बागवई में भी एक पुरूष ने भी बिजली गिरने से दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- सुस्त रहा मानसून, 125 तहसीलों में औसत से भी कम वर्षा, बुवाई और रोपाई कार्य बुरी तरह प्रभावित

खेत में काम करने के दौरान गिरी बिजली

MP weather update: इसके अलावा छतरपुर जिले में भी बारिश ने तीन की जान ली। बड़ामलहरा थाना इलाके के‎ ग्राम महाराजगंज में खेत में काम करने से एक महिला और उसके बेटे पर बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा बमनौरा थाना के‎ अमरवां में एक पुरूष के पर काम‎ कर रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- Corona Update : यहां फूटा कोरोना बम, स्वास्थ्य केंद्र के 11 कर्मचारी हुए संक्रमित, मचा हड़कंप

बिजली से मौत पर मुआवजा

MP weather update: मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से जन-धन हानि पर मुआवजे का प्रावधान है। प्रदेश में बिजली गिरने से होने वाली मौत पर 2 लाख और अपंगता पर 50 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। इसके साथ ही आपदा कोष से 20 हजार रुपए धन या पशु हानि पर भी मिलता है।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 
Flowers