Home » Breaking-news » AAP's Rajya Sabha MP Swati Maliwal lodged a police complaint
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र pic.twitter.com/YRXtcGb89s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व ‘राजमाता’ माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/6Mj7APgO0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: कोलकाता। TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “….ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?…. “…INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी। वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया…?”
#WATCH कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "….ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?….
"…INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक… pic.twitter.com/6fRKJXDIeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
बालीसंकरा, ओडिशा | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विष्णु देव साय कहते हैं, “छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद से मैं ओडिशा और झारखंड में प्रचार कर रहा हूं। आज प्रचार का चौथा दिन है और ओडिशा में बहुत अच्छा माहौल है। मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी।” ओडिशा में सरकार और पार्टी यहां अधिकतम लोकसभा सीटें भी जीतेगी।”
#WATCH | Balisankara, Odisha | Chhattisgarh CM & BJP leader Vishnu Deo Sai says, “I have been campaigning in Odisha and Jharkhand after elections concluded in Chhattisgarh. Today is the fourth day of campaigning, and there is a very good atmosphere in Odisha. I am confident that… pic.twitter.com/3DGFQQLwBt
— ANI (@ANI) May 16, 2024
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: ग्वालियर: केंद्रीय उड्डयन मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Rajmata Madhavi Raje Scindia) का नई दिल्ली के AIIMS में बुधवार यानी 15 मई को निधन हो गया था। आज 16 मई को सुबह 11 बजे पार्थिव देह ग्वालियर लाई जाएगी। यहां दोपहर तीन बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। राजमाता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। रात तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया है। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।
INDIA Live News & Updates 16th May 2024: राजमाता माधवी राजे की अंतिम यात्रा रानी महल गेट यानी जीवाजी क्लब के सामने महल के दरवाजे से निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल परिवार व वीआईपी वाहनों में सवार होकर निकलेंगे। इसी दरवाजे से राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पार्थिव देह की अंतिम यात्रा के लिए निकाला गया था। यहां से अचलेश्वर चौराहा, कटोराताल रोड होते हुए छत्री परिसर के गेट नंबर तीन से अंदर प्रवेश करेगी। इसी दरवाजे से आम लोगों की भी एंट्री दी जाएगी, लेकिन जब अंतिम यात्रा यहां पहुंचेगी, तो वहां से आम लोगों का प्रवेश कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाएगा।
आगर मालवा-
SP ऑफिस का हुआ घेराव
विधायक मधु गहलोत और भाजपा नेताओं ने किया घेराव
SP ऑफिस के गेट के बाहर दिया धरना
पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने से नराज थे विधायक
पुलिसकर्मियों ने FIR दर्ज करने की एवज में ली थी रिश्वत
फरियादी पक्ष से ली थी 3 लाख रुपए की रिश्वत
SP ने 2 पुलिसकर्मियों को तत्काल किया सस्पेंड
दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार
#WATCH दानापुर: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "उनके(अमित शाह) आने से INDIA गठबंधन को फायदा ही होगा...उन्होंने 10 वर्षों में जो वादे किए, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया...उन्होंने बिहार को ठगने का काम किया है, सिर्फ चुनाव के समय उन्हें बिहार… pic.twitter.com/P0jFRP8QeS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "देश में चुनाव चल रहा है और चुनाव के चार चरण संपन्न हो चुके हैं...5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होगा...चार चरण के चुनाव के बाद, राजनीतिक विश्लेषकों का यह मानना है कि अब यह बात पूरी तरह से पक्की हो चुकी है कि भाजपा के नेतृत्व वाली NDA… pic.twitter.com/FIDHk5AChf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र pic.twitter.com/YRXtcGb89s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
कोण्डागांव-
चाचा-भतीजा पर गिरी आकाशीय बिजली
चाचा की मौत,भतीजा गांभीर रुप से घायल
जिला अस्पताल में इलाज जारी
कोतवाली थाना क्षेत्र के लंजोड़ा की घटना
इंदौर
- प्रो रेणु जैन बनीं नैक कार्यकारी समिति की मेंबर
- यूजीसी ने सदस्य के रूप में किया नामित
- देवी अहिल्या विवि की कुलगुरु हैं प्रो रेणु जैन
- नैक यानि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद
- नैक करता है देश के उच्च शिक्षा व अन्य शिक्षा संस्थानों का आकलन व प्रत्यायन का काम
बीजापुर -
पीड़िया इलाके में मुठभेड़ का मामला
कांग्रेस का आठ सदस्यों का दल पीड़िया पहुंचा
पुलिस ने दल को मुतवेंडी कैंप पर रोका
सुरक्षा के चलते पुलिस ने रोका
पीड़ित ग्रामीणों को मुतवेंडी कैंप पर बुलाया गया
कांग्रेस के दल ने की ग्रामीणों से बातचीत
बातचीत कर कांग्रेस दल बीजापुर के लिए हुआ रवाना
खरगोन-
कुएं में मिला महिला का शव
महिला के हाथ और पैर बंधे मिले
करीब 10 दिनों से लापता थी महिला
बलवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की घटना
बीजापुर-
तीन नक्सली हुए गिरफ्तार
जनपद सदस्य और सरपंच की हत्या में थे शामिल
तोयनार थाना,DRG और छसबल 19/C की संयुक्त कार्रवाई
धार-
पानी की बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत
घर में खेलते समय हुआ हादसा
मासूम की मां गई थी पड़ोस में
बदनावर थाना पुलिस जांच में जुटी
राजिम-
फांसी के फंदे पर झूलती मिली युवक की लाश
बाबाकुटी के जंगल में मिली लाश
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
फिंगेश्वर थाना पुलिस जांच में जुटी
कोरबा- जिला जेल में एक बंदी की मौत
तबियत बिगड़ने पर लाया गया था अस्पताल
धोखाधड़ी के आरोप में आरोपी था जेल में
4 दिन पहले केंद्रीय जेल जगदलपुर से जिला जेल किया था शिफ्ट
मृतक का लंबे समय से चल रहा था इलाज
कोलकाता का रहने वाला था मृतक अबिरकुंडडू
पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "देश की जनता कह रही है 'चेंज इन 2024'...जनता भाजपा से परेशान है...जिन युवाओं का पेपर लीक हुआ है, इस बार वो कह रहे हैं कि भाजपा का चुनाव लीक कर देंगे...वो(भाजपा) केवल झूठ बोलते हैं...वो नकारात्मक राजनीति करते हैं..."
कोलकाता: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "यह चौंकाने वाली बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला, जिनके साथ मुख्यमंत्री आवास में दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। मुख्यमंत्री ने इस पर कोई कार्रवाई, प्रतिक्रिया या बात नहीं की। आज मुझे बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में उन्हें आरोपी के साथ घूमते देखा गया...यह बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख रही महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया..."
महाराष्ट्र: पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में बारिश और तेज हवाओं के कारण एक होर्डिंग गिर गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: पिंपरी चिंचवड पुलिस अधिकारी
स्वाति मालीवाल मारपीट मामला | AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है: दिल्ली पुलिस सूत्र
उत्तर प्रदेश: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में रोड शो किया।
पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अमृतसर में साथ रोड शो किया।
पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना में संदेशखाली के पास बट्टाला क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और संदेशखाली घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
आबकारी मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से जेल में होगी पूछताछ....ED ने कोर्ट में लगाया आवेदन....कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 मई से 31 मई 5 दिन तक जेल में पूछताछ की दी अनुमति..
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, "...हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दें ताकि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है..."
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर शाही परिवार की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए महल परिसर से छतरी लाया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि।
संभल, उत्तर प्रदेश: पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "राहुल गांधी को कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए...राहुल गांधी को संविधान की चिंता नहीं करनी चाहिए। संविधान की चिंता देश के लोग कर रहे हैं और 140 करोड़ लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं..."
महाराष्ट्र: ठाणे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे कहती हैं कि वह INDIA गठबंधन का बाहर से समर्थन करेंगी... वे अगर बाहर से समर्थन करेंगे तो इसका मतलब INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो वे इसमें हिस्सेदार नहीं होंगी? उनकी दुबिधा सामने आ रही है और इसे वही स्पष्ट कर सकती हैं..."
#WATCH कोलकाता: CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, "चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट है कि NDA की सरकार अब फिर दोबारा आने से दूर हो गई है। INDIA गठबंधन की संभावना बढ़ रही है... एक तरफ TMC नेत्री ममता बनर्जी कहती हैं कि INDIA गठबंधन की स्थापना में उनकी भागीदारी है और दूसरी वे… pic.twitter.com/iPAYTl0clt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और दर्शन किए। pic.twitter.com/KK68vJmMad
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
खरगोन-
कृषि उपज मंडी परिसर में किसानों का हंगामा
किसानों की डालर चने की उपज खरीदकर व्यापारी हुआ फरार
किसानों ने व्यापारी अनिल मालाकार को बेची थी फसल
100 से अधिक किसानों ने बेची थी 5 करोड़ रुपए की फसल
15 दिन बाद भी नहीं मिली किसानों को राशि
मंडी सचिव ने पीड़ित किसानों की लिस्ट थाने में दी
सनावद थाना क्षेत्र का मामला
कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?.... "...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक नेता के रूप में उन्होंने अग्रिम समर्थन देने के बारे में सोचा ताकि INDIA ब्लॉक को उनके समर्थन से उन्हें चुनाव लड़ने पश्चिम बंगाल में मदद मिलेगी। वह अब जमीनी हकीकत को समझ रही है कि मतदाता INDIA गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं। किस बात ने उन्हें INDIA गठबंधन छोड़ने के लिए(पश्चिम बंगाल में) प्रेरित किया? यह आज तक उन्होंने स्पष्ट नहीं किया...?"
#WATCH कोलकाता: TMC सुप्रीमों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "....ममता बनर्जी को भारत गठबंधन छोड़ने के लिए किस कारण प्रेरित किया गया?....
"...INDIA गठबंधन आगे बढ़ रहा है और यह सरकार बनाने की कगार पर है और यही कारण है कि एक अवसरवादी राजनीतिक… pic.twitter.com/6fRKJXDIeb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है... कांग्रेस पीएम मोदी का विरोध क्यों कर रही है? क्योंकि पीएम मोदी लोगों को नोटों का ढ़ेर दिखा रहे हैं... कांग्रेस के सांसद के यहां 300 करोड़ रुपए का ढ़ेर दिखाई दिया... ये कौन से पैसे हैं?... मेरे यहां जब पुलिस पहुंची थी तो उसे दो कागज के अलावा 100 रुपए भी नहीं मिले... मेरे देवघर के मकान में जिस समय भी पुलिस को घुसाना चाहते हैं, घुसा दें। अगर एक रुपया भी दिखाई देगा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।"
#WATCH देवघर, झारखंड: झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम की गिरफ्तारी पर झारखंड के गोड्डा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने कहा, "मैंने पहले ही कह दिया था कि आलमगीर का समय पूरा हो गया है... झारखंड में पिछले 4-4.5 साल तक लूट के अलावा कुछ नहीं हुआ है...… pic.twitter.com/Yo825oYy2W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसो. का कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर गिरफ्तार
कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में ED ने किया गिरफ्तार
रोशन चंद्राकर को कोर्ट में किया पेश
कोर्ट ने 5 दिन कस्टोडियल रिमांड पर ED को सौंपा
PMLA की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश
वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH वलसाड, गुजरात: GIDC औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jySwUpaKsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
जबलपुर- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बयान
भारत में हिन्दू तभी तक सुरक्षित जब तक है बहुसंख्यक
हिंदुओं की दशा देखनी हो तो पाकिस्तान, बांग्लादेश के हाल देखें
देश के हिन्दू दम्पत्ति पैदा करें 5-5 बच्चे
जब तक देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं तब तक हिन्दू पैदा करें 5-5 बच्चे
देश मे जनसंख्या नियंत्रण ज़रूरी तो सबके लिए हो ज़रूरी
राहुल अखिलेश दें कृष्ण जन्मभूमि में मन्दिर बनवाने का वादा तो उन्हें मिलेंगे सनातनियों को वोट
वक्फ बोर्ड की तरह देश मे बने सनातन बोर्ड
वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड को मिले ज़मीनें और अधिकार
भोपाल
भोपाल में फीमेल डॉग के साथ घिनौना कृत्य...
अप्राकृतिक कृत्य करते युवक का युवक का वीडियो वायरल
पेट लवर्स ने कराया मामला दर्ज
भोपाल के ऐशगाह इलाके का मामला
युवक की हुई पहचान, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज
त्रिलोक सिंह ढिल्लन की लगी जमानत याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई
एसीबी/EOW की स्पेशल कोर्ट ने की खारिज
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह रवाना
महल से सिंधिया परिवार की छतरियों के लिए हुआ रवाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया मटकी उठाकर चल रहे है
माधवराव सिंधिया की छतरी के पास होगा अंतिम संस्कार
दो क्विंटल चंदन और दो क्विंटल आम की लकड़ी से होगा
50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी रहेंगे मौजूद
कई राजघरानो के सदस्य भी रहेंगे मौजूद
मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव टाकरे के कार्यालय और तत्कालीन रेलवे पुलिस आयुक्त ने 10 साल के संविदा को 30 साल कर दिया... 40 x 60 फीट के हॉर्डिंग की अनुमति थी लेकिन वहां पर 120 x 140 स्कवायर फीट का हॉर्डिंग लगाया गया। सालाना हॉर्डिंग व्यवसाय से 100 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भावेश भिंडे और पेट्रोल पंप का 125 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट उद्धव ठाकरे की कंपनी को दिया गया...
#WATCH मुंबई: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, "जिस पेट्रोल पंप का हॉर्डिंग गिरा है, उसका टेंडर प्रोसेस नहीं हुआ था। भावेश भिंडे को हॉर्डिंग के बगल में जो तीन साइट है उसकी संविदा मिली थी और संविदा 10 साल के लिए दी गई थी। उस समय तत्कालीन… pic.twitter.com/MdB7vQZbxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है..."
#WATCH प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया?... ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में… pic.twitter.com/e9kbufxyla
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
जबलपुर- MP PSC 2023 पर HC का बड़ा फैसला
HC ने परीक्षा में पूछे गए 2 सवालों को पाया गलत
राज्य वन सेवा प्री परीक्षा की मैरिट लिस्ट फिर से बनाने के निर्देश
30 जून को होनी राज्य वन सेवा की मुख्य परीक्षा
कोरबा- 8 साल के लड़की के साथ छेड़छाड़
दुकान संचालक अधेड़ ने दिया घटना को अंजाम
दुकान में सामान खरीदने के लिए गई थी मासूम
घटना के बाद परिजन और लोगों में जमकर आक्रोश
लोगों ने अधेड़ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
सिविल लाइन थाना के खरमोर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की घटना
BJP ने कांग्रेस नेताओं से संबंधी कार्टून बनाया
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
BJP भगवान का धंधा के बाद कार्टून बना रही हैं
कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष और BJP सांप्रदायिक पार्टी है
डिंडौरी- गुदना आर्टिस्ट मंगला बाई का आस्ट्रेलिया में दिखा जलवा
सिडनी यूनिवर्सिटी के चाउ चक म्यूजियम में मंगला को कला प्रदर्शन का मिला मौका
ऑस्ट्रेलियन बड़े चाव से लगवा रहे भारत की आदिवासी संस्कृति का गुदना (टैटू)
7 साल की उम्र से गुदना कर रही है मंगला बाई
मां से विरासत में मिली गुदना कला को संरक्षित रखना चाहती है मंगला
डिंडौरी जिले के छोटे से गाँव लालपुर की रहने वाली है मंगला
ग्वालियर
दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी का बड़ा बयान,
दिग्विजय सिंह के सारे कर्म हो गए,
चंबल की गहराइयों में डूब गए, रेगिस्तान में दब गए,
अब तो इनको खड़ेकर कर पाकिस्तान पहुंचा दो,
सारा रट्टा खत्म हो जाएगा,
देवता मशीन है ईवीएम, जिसमें से कमल के फूल निकलते हैं, जिस पर इल्जाम लगाने में लगे है,
इनको शर्म नहीं आती,
दिग्विजय शांत हो जाओ चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हो अब कभी नहीं निकलोगे - प्रीतम लोधी
दिल्ली-
पुलिस के 2 अफसर स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे
स्वाती मालीवाल से की थी विभव कुमार ने मारपीट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS है विभव कुमार
NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने लिया मामले पर स्वत: संज्ञान
विभव कुमार से 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा
भिलाई- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
कौहा की लकड़ी से भरी 7 वाहन जब्त
कटाई कर आरामिल ले जा रहे थे लकड़ी
लंबे समय से मिल रही थी पेड़ कटाई की खबर
गाड़ियों में तिरपाल लगाकर छुपाई थी लकड़ियां
पाटन क्षेत्र में वन विभाग ने की कार्रवाई
इंदौर : नगर निगम घोटाले की जॉच के लिए बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी पहुंची इंदौर
नगर निगम पहुंची जांच कमेटी ने शूरू की जॉच
कलेक्टर आशीष सिंह भी है नगर निगम में मौजूद
नगर निगम घोटाले से जुड़े विभागो में भी जांच करेंगी टीम
हटा-
अवैध रूप से संचालित क्लीनिको पर छापा
बिना डिग्री संचालित क्लींनिको पर प्रशासन का छापा
मड़ियादो में चांदसी दवाखाना को किया गया सील
नायब तहसीलदार, BMO की टीम पहुंची
स्वास्थ्य, राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई
नारायणपुर
कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या का खुलासा
पुलिस ने सभी आरोपियों को बिलासपुर और दुर्ग से पकड़ा
पुलिस मामले में कुछ देर में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को कल राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए बुलाया है। विभव कुमार पर दिल्ली में सीएम आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।
NCW summons Bibhav Kumar, former PS to Delhi CM Arvind Kejriwal to appear before the National Commission for Women tomorrow.
Bibhav Kumar has been accused of assaulting AAP MP Swati Maliwal at the CM's residence in Delhi. pic.twitter.com/TcngrC8vY2
— ANI (@ANI) May 16, 2024
छपरा। बिहार के छपरा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया है। इस घटना में मौलाना की मौत और एक बच्चा घायल हुआ है। ये पूरा मामला छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा का है। इस घटना के बाद से आसपास हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Jaunpur. pic.twitter.com/NpjLdzX9n5
— ANI (@ANI) May 16, 2024
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखा गया,
महल परिसर में रखा गया दर्शन के लिए,
ज्योतिरादित्य सिंधिया, बहु प्रियदर्शनी राजे, बेटी चित्रांगदा सिंह और पौत्र महान आर्यमन मौजूद,
अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा,
प्रदेश सरकार के मंत्री और स्थानीय लोग मौजूद।
लालगंज, आजमगढ़:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी INDI गठबंधन को चुनौती
INDI गठबंधन वाले कहते हैं मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा
क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके
इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, मोदी है जिसने यह नकाब उतारा है
मैं साफ-साफ कहता हूं यह मोदी की गारंटी है
देश-विदेश, कहीं से भी जो भी ताकत एकत्रित करनी है कर लो
मैं भी मैदान में हूं तुम भी मैदान में हो, आप CAA नहीं मिटा पाओगे
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर ग्वालियर स्थित उनके आवास पर लाया गया।
#WATCH मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर राजघराने की पूर्व 'राजमाता' माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर ग्वालियर स्थित उनके आवास पर लाया गया। pic.twitter.com/sthuJUwyYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "4 जून को लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार बेरोजगार हो जाएगा तो चिंता तो करनी चाहिए..." pic.twitter.com/WGYFtQz2lW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
यमुनानगर, हरियाणा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम कहा, "सारी व्यवस्था है, पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने यात्री पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या हो जाने के कारण कुछ परेशानी हुई है लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी उन्हें दूर कर लेंगे। यात्रियों के लिए सारी व्यवस्था है लेकिन उनसे अपील है कि बिना पंजीकरण के यात्रा शुरू न करें और नियमों का अवश्य पालन करें..."
#WATCH यमुनानगर, हरियाणा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम कहा, "सारी व्यवस्था है, पिछले वर्षों की तुलना में दोगुने यात्री पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या हो जाने के कारण कुछ परेशानी हुई है लेकिन हमारा प्रयास है कि जल्दी से जल्दी उन्हें दूर कर… pic.twitter.com/qOkOVQVrO6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
नक्सल ऑपरेशन को लेकर अमित शाह का बयान
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा
15 साल BJP सरकार में नक्सल मुक्त नहीं हुआ
अब 3 साल में नक्सल मुक्त होने की उम्मीद नहीं है
नक्सल मुक्त के लिए सरकार के पास स्पष्ट नीति नहीं
सरकार कभी एनकाउंटर तो कभी चर्चा की बात करती है
कांग्रेस सरकार ने नक्सलियों को कभी संरक्षण नहीं दिया
मुरैना-
बेटे ने माता-पिता पर डंडे से किया हमला
नशे की हालत में बेटे ने किया हमला
पिता की इलाज के दौरान मौत, मां गंभीर
बेटा कल नशा मुक्ति केंद्र ग्वालियर से आया था घर
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
कोतवाली थाना के महावीरपुरा की घटना
फरार आरोपी बेटे की तलाश में जुटी
मुरैना-
बेटे ने माता-पिता पर डंडे से किया हमला
नशे की हालत में बेटे ने किया हमला
पिता की इलाज के दौरान मौत, मां गंभीर
बेटा कल नशा मुक्ति केंद्र ग्वालियर से आया था घर
सुचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
कोतवाली थाना के महावीरपुरा की घटना
फरार आरोपी बेटे की तलाश में जुटी
ग्वालियर
राजगढ़ चुनाव में गड़बड़ी का आशंका,
दिग्विजय सिंह ने सिंबल लोडिंग यूनिट को लेकर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा,
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले ,
दिग्विजय सिंह राजगढ़ से चुनाव हार रहे हैं,
इसलिए बौखला रहे है, इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है - गोविंद राजपूत
बीजापुर -
पीड़िया इलाके में नक्सल मुठभेड़ का मामला
कांग्रेस का 8 सदस्यीय जांच दल पीडिया रवाना
मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, जनकलाल ध्रुव
भानप्रतापपुर विधायक, बीजापुर विधायक विक्रमशाह मंडावी
केसकाल पूर्व विधायक संतराम, रजनू नेताम पीड़िया रवाना
मुठभेड़ में मारे 12 गए थे 12 नक्सली
कांग्रेस ने मुठभेड़ पर उठाए थे सवाल
दिल्ली-
स्वाती मालीवाल मामले पर सियासत जारी
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
शीशमहल अब शोषणमहल बन गया है : पूनावाला
जैसे द्रौपदी का चीरहरण हुआ, उसी तरह केजरीवाल हमले और हिंसा के गवाह बने
महिला राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले और हिंसा के गवाह बने
केजरीवाल में सवालों के जवाब देने की हिम्मत नहीं
वो बात को भटका देते हैं, मुद्दे को संजय सिंह पर डाल देते हैं
संजय सिंह मुख्य मुद्दे को छोड़कर बाकी सारे मुद्दों पर बात करते हैं
सवाल ये है कि केजरीवाल चुप क्यों हैं
विभव को क्यों बचा रहे हैं इसका मतलब हमले के पीछे वह हैं
महिला मुद्दे पर INDI गठबंधन के सदस्य चुप हैं?
प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी कहां चुप हैं?
इंदौर : नगर निगम में सामने आए घोटाले को लेकर पूर्व विधायक ने लिखा सीएम को पत्र
पुर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र
जॉच कमेटी के अलावा निर्माण विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ और अपराध विशेषज्ञ की सयुक्त कमेटी बनाने की रखी मांग
1 हज़ार करोड़ तक जा सकती है घोटाले की राशि – गोपी नेमा
कोरबा-
तेंदुए का शिकार के बाद वन मंडल में मचा हड़कप
नाखून, दांत समेत कई अंग गायब
कटघोरा वनमंडल के चैतमा रेंज की घटना
मौके पर वन विभाग के साथ डॉग स्क्वॉड पहुंचा
जहर देकर मारने की जताई जा रही आशंका
कटघोरा वन मंडल के राहा जंगल में तेंदुए का मिला शव
ब्रेकिंग
रायपुर: कलेक्टोरेट घेराव करने पहुंचे सैकडों की संख्या में ग्रामीण
लालपुर तालाब पर अवैध कब्जे के खिलाफ़ हुए ग्रामीण
बिल्डर की मनमानी से त्रस्त ग्रामीणों ने उठाया कदम, कलेक्टर से मिलकर बेजा कब्जा पर कार्रवाई करने की करेंगे मांग
जबलपुर@जालसाज अमित खम्परिया की संपत्ति होगी कुर्क
जिला प्रशासन ने संपत्ति कुर्क करने जारी की सार्वजनिक सूचना
अमित खम्परिया पर टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप
जबलपुर पुलिस ने 3 हजार रुपए जबकि बालाघाट पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम कर रखा है अमित खम्परिया पर ईनाम घोषित
पटना, बिहार: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "शरद पवार बहुत लंबे अनुभव के नेता हैं। क्या भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण देता है? लेकिन राहुल गांधी और लालू यादव क्या कहते हैं?... जिसे बाबा साहब अंबेडकर, नेहरू, सरदार पटेल सभी ने अस्वीकार किया, आज आप और आपका गठबंधन उसकी राजनीति कर रहे हैं... वोट बैंक की राजनीति आप करते हैं। शरद पवार की पार्टी और ममता बनर्जी की पार्टी ने तीन तलाक का क्यों विरोध किया? सवाल तो उठेंगे न..."
#WATCH पटना, बिहार: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार के बयान पर पटना साहिब लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने कहा, "शरद पवार बहुत लंबे अनुभव के नेता हैं। क्या भारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण देता है? लेकिन राहुल गांधी और लालू यादव क्या कहते हैं?... जिसे बाबा साहब… pic.twitter.com/WfWqbJuZg9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह आया,
ग्वालियर एयरपोर्ट पर आया शव,
कुछ देर में जय विलास पैलेस के लिए होगा रवाना।
भुवनेश्वर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "कांग्रेस धीरे-धीरे अपने पथ से हटते हुए नीचे की ओर जा रही है। धरातल की ओर जा रही है। इसका कारण कोई और नहीं उनके खुद के काम, खुद के विचार, अपनी खुदकी कार्यशैली है।"
#WATCH भुवनेश्वर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "कांग्रेस धीरे-धीरे अपने पथ से हटते हुए नीचे की ओर जा रही है। धरातल की ओर जा रही है। इसका कारण कोई और नहीं उनके खुद के काम, खुद के विचार, अपनी खुदकी कार्यशैली है।" pic.twitter.com/RCUBTh2SaV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
रायपुर ब्रेकिंग ,
सोशल मीडिया के ट्रेंडिंग थीम बदो-बदी पर कार्टून वीडियो,
छत्तीसगढ़ भाजपा का फिर से कांग्रेस पर कार्टून अटैक,
कार्टून वीडियो जारी कर भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज,
राहुल गांधी को महिला का पर्स लेकर मुस्लिम व्यक्ति को देते दिखाया गया है ,
महिला का पर्स देकर मुस्लिम व्यक्ति के साथ उड़ते दिखाया,
भाजपा ने लिखा- कांग्रेस का हाथ जिहादियों के साथ
मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "पार्टी हमने अच्छे से संभाल ली है और 4 जून को पता चलेगा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कौन है और भाजपा कहां है, यह 4 जून को पता चलेगा..."
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने PM मोदी की टिप्पणी पर कहा, "पार्टी हमने अच्छे से संभाल ली है और 4 जून को पता चलेगा कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कौन है और भाजपा कहां है, यह 4 जून को पता चलेगा..." pic.twitter.com/n32VDYa4ed
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया।
कुछ ही देर में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया।
कुछ ही देर में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। pic.twitter.com/gEVH3wbLSy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
ब्रेकिंग ,
छग में नक्सल ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने की साय सरकार की तारीफ,
एनकाउंटर को फेक बताने को लेकर कांग्रेस पर बोला तीखा हमला,
5 महीने में BJP सरकार आने के बाद 112 नक्सली मारे गए,
पौने चार सौ नक्सलियों ने सरेंडर किया और 153 नक्सली अरेस्ट किए गए,
अगले दो-तीन सालों में देश नक्सलवाद से मुक्त होगा
*ये छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा अभियान है,
कांग्रेस इस एनकाउंटर को फेक बताती है,
जिसका बुरा समय आता है भगवान सबसे पहले उसकी मति हर लेता है,
कांग्रेस पार्टी के साथ शायद यही हुआ है,
खरगोन-
चित्तौड़गढ़ भुसावल हाइवे पर किसानों ने किया चक्काजाम
अनाज मंडी के सामने किया चक्काजाम
सड़क को दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें
बीज खत्म पर आज टोकन नहीं बांटे जाने से किसानों में आक्रोश
टोकन और बीज के पैकेट लेने सुबह 4 बजे से पहुंचे हैं किसान
भीषण गर्मी में किसान, महिला, बुजुर्ग पहुंचे हैं मंडी
ASP, SDM किसानों को दे रहे समझाइश
मुरैना-
हत्या मामले में आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
लोहे की रॉड से पीटकर की थी माता-पिता की हत्या
हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी किया जब्त
आरोपी बेटा मानसिक रुप से है कमजोर
माता बसैया थाना पुलिस ने की कार्रवाई
कटनी अपडेट-
कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर IT का छापा
अनिल इंडस्ट्रीज समेत कई कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापा
जबलपुर और भोपाल के IT विभाग के सैकड़ों अधिकारियों की टीम पहुंची
50 से ज्यादा लग्जरी कारों से IT विभाग की टीम ने ही है दबिश
जबलपुर, भोपाल की टीम ने एक साथ कई ठिकानों दी दबिश
सुबह से ही दस्तावेजों को खंगालने के लिए जांच शुरू
इंनकम टैक्स दल के साथ पुलिस टीम भी मौजूद
अनिल इंडस्ट्रीज उद्योग में करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला आ सकता सामने
लखनऊ-
स्वाती मालीवाल मामले पर बोले संजय सिंह
इस मामले पर राजनीति की जरूरत नहीं: संजय सिंह
हमने अपना पक्ष साफ कर दिया: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी हमारा परिवार: संजय सिंह
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने तस्वीर पोस्ट कर साधा निशाना
दिल्ली-
केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर अमित शाह का बयान
शाह के बयान पर बोले राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल
अमित शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया: सिब्बल
सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया: सिब्बल
शाह ने कहा कई लोग कहते हैं SC ने स्पेशल ट्रीटमेंट दिया है
गृहमंत्री को कानून की ज्यादा जानकारी नहीं: सिब्बल
जिसे कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं, ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए
दिल्ली-
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर बोले अमित शाह
सुप्रीम कोर्ट को न्याय की व्याख्या करने का अधिकार है: शाह
मैं मानता हूं रूटीन और नॉर्मल प्रकार का जजमेंट नहीं है: शाह
काफी लोग देश में मानते हैं स्पेशल ट्रीटमेंट दिया गया है: शाह
भोपाल
दिग्विजय सिंह को राजगढ़ में चुनाव में गड़बड़ी की आशंका !
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे राजगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह
सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU)को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया
दिग्विजय सिंह का आरोप राजगढ़ प्रशासन ने SLU को वापस आयोग को सौपे
दिग्विजय सिंह का आरोप गुना में
SLU स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी हुई है लेकिन राजगढ़ में नहीं
1 मई को चुनाव आयोग ने सर्कुलर जारी कर सभी राज्यों को दिए थे निर्देश
निर्देश में कहा गया था SLU को चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाए
दिग्विजय सिंह की याचिका पर कल हो सकती है सुनवाई
भाटापारा-
पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा
2 दोस्तों ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
आपसी विवाद के चलते उतारा था मौत के घाट
पत्थर से सिर कुचलकर किया था युवक की हत्या
भाटापारा शहर थाना के शांति नगर का मामला
इंदौर : नाबालिग की शादी कराने में मौलाना गिरफ्तार
15 साल की किशोरी की शादी 30 साल के युवक से करवा रहा था मौलाना
मौलाना मेहबूब रजा पिता सुलतान आलम गिरफ्तार
खजराना पुलिस ने किया गिरफ्तार
रांची:
कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार
भाजपा नेता प्रतुल शाह देव का बयान
झारखंड में 'द ग्रेट करप्शन प्रीमियर लीग' का टूर्नामेंट चल रहा है
कप्तान हेमंत सोरेन तीन महीने से जेल में हैं
उपकप्तान आलमगीर आलम उनका भी कल विकेट गिर गया
वह दिन दूर नहीं जब इनकी पूरी कैबिनेट जेल में होगी
इस सरकार ने झारखंड को बहुत लूटा है, इस का जाना तय
दिल्ली-
पीएम मोदी ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हमले की निंदा की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा लगा
मैं इस कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं
पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं
भारत स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है
रायसेन-
रंगपुरा केसरी गांव में दिलदहला देने वाली घटना
बाघ ने ग्रामीण पर किया हमला
ग्रामीण को मारकर खा गया बाघ
तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल में गया था ग्रामीण
दो महीनों से बाघ की दहशत में हैं ग्रामीण
लोगों को जंगल में नहीं जाने की अपील
वन विभाग ने मुनादी कराकर अपील की
रायसेन वन परिक्षेत्र की घटना
चेंगलपट्टू-तमिलनाडु
चेन्नई-त्रिची हाइवे पर मदुरन्थाकम में हादसा
अनियंत्रित बस ट्रक से टकराई
हादसे में 4 की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल
घायलों को चेंगलपट्टू के अस्पताल में कराया भर्ती
इंदौर : शहर में हत्या का दौर लगातार जारी
बीती रात थाना एरोड्रम में शराब पीने के विवाद में हुई हत्या
सुरेन्द्र पिता रामसिंह 36 साल निवासी छोटा बांगड़दा की चाकू मारकर की गई हत्या
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
एरोड्रम थाना पुलिस जॉच में जुटी
कवर्धा-
कोयलारी में नहीं थम रहा डायरिया का कहर
डायरिया पीड़ित एक और बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
अब तक 2 लोगों की मौत 103 लोग बीमार
गांव के 2 कुएं की दूषित पानी पीने से फैला है डायरिया
स्कूल में अस्थायी अस्पताल बनाकर लोगों का इलाज जारी
लोहारा ब्लॉक के कोयलारी गांव की घटना
भोपाल
एमपी में 18 जून के आस-पास आएगा मानसून
भोपाल - इंदौर में मानसून की दस्तक 20 जून तक
प्रदेश के पश्चिमी हिस्से भोपाल ,उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर चंबल संभाग में सामान्य से अधिक हो सकती है बारिश
106 फीसदी तक बारिश होने का पूर्वानुमान
वहीं जबलपुर, सागर ,रीवा और शहडोल संभाग में कम बारिश की आशंका
प्रदेश में एवरेज रेन फॉल 100% रहने के आसार
हालांकि फिलहाल मध्यप्रदेश में तेज गर्मी का दौर रहेगा
आने वाले 5 दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट
जबलपुर@देशभर की यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट की प्रक्रिया हुई शुरू
18 मई तक होगें सीयूटी एंट्रेंस एग्जाम
सीयूटी की परीक्षा के लिए जिले में बनाएं गए 14 केंद्र
यूनिवर्सिटी में एंट्री के लिए करीब 6 हजार छात्र सीयूटी परीक्षा में होगें शामिल
ग्वालियर
स्वर्गीय माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार आज,
दो क्विंटल चंदन और दो क्विंटल आम की लकड़ी से होगा,
50 वीवीआईपी सहित एक सैकड़ा वीआईपी रहेंगे मौजूद,
कई राजघरानो के सदस्य भी रहेंगे मौजूद,
शोक में जीवाजी क्लब, जयविलास पैलेस और mits कॉलेज 18 मई तक रहेंगे बंद।
इंदौर- नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई
MD ड्रग्स के दो तस्कर को किया गिरफ्तार
35 लाख रुपए कीमत की MD ड्रग बरामद
POK से ट्रक द्वारा होता था ड्रग्स की तस्करी
तस्करों को ट्रक ड्राइवर करते थे ड्रग की तस्करी
मनेंद्रगढ़- अज्ञात व्यक्ति का मिला शव
चनवारीडांड के मौहरीपारा मैदान में मिला शव
हत्या की आशंका, सर पर चोट के निशान
पुलिस मौके पर पहुंची, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना
ग्वालियर
राजमाता का अंतिम संस्कार
तीन राज्यों के सीएम और कई राज परिवार होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अंतिम संस्कार में मौजूद होंगे
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के CM विष्णु सहाय भी रहेंगे
नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा धौलपुर राजपरिवार के सदस्य शामिल
छतरी पर अंतिम संस्कार में 20 हज़ार लोग शामिल होंगे