मप्र : चुनावों की घोषणा के बाद से 103 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब जब्त |

मप्र : चुनावों की घोषणा के बाद से 103 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब जब्त

मप्र : चुनावों की घोषणा के बाद से 103 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब जब्त

:   Modified Date:  April 12, 2024 / 09:55 PM IST, Published Date : April 12, 2024/9:55 pm IST

उज्जैन, 12 अप्रैल (भाषा) आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्य प्रदेश में अब तक 103 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि 16 मार्च से 10 अप्रैल के बीच पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने कुल 103.33 करोड़ रुपये की जब्ती की है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कुल जब्ती में 13.77 करोड़ रुपये नकद, 24.64 करोड़ रुपये की 15.74 लाख लीटर शराब, 19.41 करोड़ रुपये के 14,780 किलोग्राम मादक पदार्थ और 9.40 करोड़ रुपये का 437 किलो से ज्यादा सोना और चांदी शामिल है।

राजन ने बताया कि इसके अलावा 36.09 करोड़ रुपये मूल्य की रेडीमेड कपड़े जैसी अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल से 13 मई तक चार चरणों में मतदान होगा।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers