बीएआरसी चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ‘आइसोटोप’ का उत्पादन करने वाला रिएक्टर बनाएगा |

बीएआरसी चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ‘आइसोटोप’ का उत्पादन करने वाला रिएक्टर बनाएगा

बीएआरसी चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ‘आइसोटोप’ का उत्पादन करने वाला रिएक्टर बनाएगा

:   Modified Date:  June 13, 2024 / 01:23 AM IST, Published Date : June 13, 2024/1:23 am IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) विशेष रूप से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए ‘आइसोटोप’ का उत्पादन करने वाले रिएक्टर का निर्माण करेगा। संस्थान के निदेशक विवेक भसीन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कैंसर रोगियों के लिए पूरक आहार ‘एक्टोसाइट’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भसीन ने यह भी कहा कि बीएआरसी और टाटा मेमोरियल सेंटर अस्पताल अगले 20 वर्षों में देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग स्थापित करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा, ‘बीएआरसी एक नया रिएक्टर बनाने जा रहा है… आइसोटोप का उत्पादन करने वाला एक रिएक्टर जो केवल मेडिकल आइसोटोप के लिए समर्पित होगा।’

भसीन ने कहा कि उत्पादन की मात्रा इतनी अधिक होगी कि भारत को इन आइसोटोप का आयात करने की आवश्यकता नहीं होगी।

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने आईडीआरएस लैब्स के साथ मिलकर बुधवार को एक पूरक आहार ‘एक्टोसाइट’ जारी किया। इसका उद्देश्य रेडियोथेरेपी करा रहे कैंसर रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘एक्टोसाइट’ को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है।

भाषा नोमान संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)