सोने की तस्करी के आरोपी ने नागपुर स्थित डीआरआई कार्यालय की छठी मंजिल से छलांग लगायी, मौत |

सोने की तस्करी के आरोपी ने नागपुर स्थित डीआरआई कार्यालय की छठी मंजिल से छलांग लगायी, मौत

सोने की तस्करी के आरोपी ने नागपुर स्थित डीआरआई कार्यालय की छठी मंजिल से छलांग लगायी, मौत

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 07:23 PM IST, Published Date : June 17, 2024/7:23 pm IST

नागपुर, 17 जून (भाषा) सोने की तस्करी के आरोप में पकड़े गये एक आरोपी ने नागपुर के सीजीओ कांप्लेक्स में स्थित खुफिया राजस्व महानिदेशालय (डीआरआई) के कार्यालय की छठी मंजिल से छलांग लगा जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नागपुर के गिट्टीखदान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार की देर रात डीआरआई के कार्यालय में हुयी ।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ दुबई से सोने की तस्करी कर उसे उत्तर प्रदेश में बेचने के आरोप में दीपक मछिंद्र देसाई (27) को 14 जून को सांगली से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले वाराणसी से लखनऊ जा रही एक कार में दो करोड़ रुपये का सोना बरामद होने पर उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘रविवार की रात को डीआरआई के जवान उससे पूछताछ कर रहे थे, तो उसने खिड़की से छलांग लगा दी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया ।’’

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनावश हुयी मौत का मामला दर्ज किया गया है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)