ठाणे और पालघर में भारी बारिश, सूर्या नदी उफान पर |

ठाणे और पालघर में भारी बारिश, सूर्या नदी उफान पर

ठाणे और पालघर में भारी बारिश, सूर्या नदी उफान पर

:   Modified Date:  June 20, 2024 / 02:55 PM IST, Published Date : June 20, 2024/2:55 pm IST

ठाणे/पालघर, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे और पड़ोसी पालघर जिले में रातभर भारी बारिश हुई और अधिकारियों ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए बृहस्पतिवार सुबह पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया।

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पालघर में सूर्या नदी में बाढ़ आने के कारण मनोर में एक पुल डूब गया और वाडा एवं मनोर के बीच आवागमन प्रभावित रहा।

उन्होंने कहा कि ऊंची लहरों के कारण स्थिति और भी खराब हो गई।

कदम ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह 10 बजे पालघर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर अगले तीन घंटे में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण पालघर के सासुन नवघर में खुदाई के काम आने वाली एक मशीन और उसके लापता संचालक की तलाश के लिये विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है।

एक जल परियोजना की सुरंग में मिट्टी धंसने के कारण 29 मई को खुदाई के काम आने वाली मशीन और उसका संचालक मलबे में दब गए थे।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे शहर और जिले में भी रातभर भारी बारिश हुई।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि शहर में बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में 35.51 मिमी बारिश हुई।

अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढे आठ बजे से साढ़े नौ बजे के बीच शहर में 26.42 मिमी बारिश हुई।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)