ठाणे में आभूषण की दुकान का कर्मचारी पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार, प्राथमिकी दर्ज |

ठाणे में आभूषण की दुकान का कर्मचारी पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार, प्राथमिकी दर्ज

ठाणे में आभूषण की दुकान का कर्मचारी पांच लाख रुपये के गहने लेकर फरार, प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  June 19, 2024 / 10:46 AM IST, Published Date : June 19, 2024/10:46 am IST

ठाणे, 19 जून (भाषा) आभूषण की एक दुकान के कर्मचारी के खिलाफ ठाणे पुलिस ने पांच लाख रुपये के गहने लेकर भाग जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कपूरबावड़ी पुलिस थाने के प्रभारी के अनुसार, दुकान के मालिक ने मंगलवार को अपने कर्मचारी कुलदीप सिंह रावत (41) को हॉलमार्किंग के लिए आभूषण दिए थे।

इसके बाद रावत से फोन पर संपर्क नहीं हो सका। दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि वह न तो हॉलमार्किंग केंद्र गया और न ही दुकान पर वापस लौटा।

अधिकारियों ने बताया कि रावत के खिलाफ पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 408 के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)