'करण और जौहर' फिल्म के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे निर्माता करण जौहर |

‘करण और जौहर’ फिल्म के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे निर्माता करण जौहर

'करण और जौहर' फिल्म के खिलाफ उच्च न्यायालय पहुंचे निर्माता करण जौहर

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 10:43 PM IST, Published Date : June 12, 2024/10:43 pm IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) बॉलीवुड निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने आगामी हिंदी फिल्म ‘शादी के निर्देशक करण और जौहर’ के निर्माताओं के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माताओं ने शीर्षक में गैरकानूनी तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया है।

जौहर ने अपनी याचिका में फिल्म निर्माता ‘इंडियाप्राइड एडवाइजरी’ और संजय सिंह तथा लेखक-निर्देशक बबलू सिंह पर फिल्म के शीर्षक में उनके नाम का इस्तेमाल करने पर स्थायी रोक लगाने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया।

बुधवार को न्यायमूर्ति आर आई चागला की एकल पीठ के समक्ष इस मुद्दे का उल्लेख किया गया। अदालत ने कहा कि वह याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी।

यह फिल्म 14 जून (शुक्रवार) को रिलीज होने वाली है।

भाषा नेत्रपाल संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)