ठाणे के अपार्टमेंट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत |

ठाणे के अपार्टमेंट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

ठाणे के अपार्टमेंट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 09:22 AM IST, Published Date : June 12, 2024/9:22 am IST

ठाणे, 12 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 27 मंजिला एक आवासीय इमारत के एक फ्लैट में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि तुलसीधाम सोसाइटी में इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में मंगलवार की देर रात आग लग गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद बालकुम से दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों ने फ्लैट के एक कमरे में अरुण केडिया (47) नामक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पाया। उन्होंने बताया कि अरुण को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दो नाबालिगों सहित घर के चार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग की वजह से कमरों में रखा फर्नीचर और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि आग पर तड़के चार बजकर 22 मिनट पर काबू पा लिया गया।

तड़वी ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद इमारत में रहने वाले अन्य लोग अपने-अपने फ्लैट से बाहर निकल आये। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)