मुंबई पुलिस ने सलमान खान के निवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया |

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के निवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के निवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया

:   Modified Date:  June 12, 2024 / 06:20 PM IST, Published Date : June 12, 2024/6:20 pm IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) मुंबई पुलिस ने अप्रैल में यहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के निवास के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में बुधवार को उनका बयान दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा के अधिकारी बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में अभिनेता के निवास पर (उनका बयान दर्ज करने के लिए) गये।

इस इमारत के बाहर 14 अप्रैल को मोटरसाइकिल से आये दो व्यक्तियों ने गोलियां चलायी थीं।

इस गोलीबारी को लेकर पुलिस ने कथित निशानेबाजों (शूटर) विकी गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया । पुलिस का दावा है कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है।

इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें से एक अनुज थापन ने एक मई को पुलिस हवालात में कथित रूप से फांसी लगा ली थी।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)