भूमि सौदा संबंधी पीएमएलए मामला : नवाब मलिक से जुड़ी कंपनी ने मामला रद्द करने का अनुरोध किया |

भूमि सौदा संबंधी पीएमएलए मामला : नवाब मलिक से जुड़ी कंपनी ने मामला रद्द करने का अनुरोध किया

भूमि सौदा संबंधी पीएमएलए मामला : नवाब मलिक से जुड़ी कंपनी ने मामला रद्द करने का अनुरोध किया

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 10:09 PM IST, Published Date : April 18, 2024/10:09 pm IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के परिवार द्वारा संचालित एक रियल एस्टेट कंपनी ने धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को मुंबई की एक अदालत के समक्ष आरोपमुक्त करने की अर्जी दी।

मलिक और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ ईडी का मामला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा वैश्विक आतंकवादी और 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है।

ईडी ने मामले में फरवरी 2022 में मलिक को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोपमुक्त करने का आवेदन करने वाली कंपनी ‘मलिक इन्फ्रास्ट्रक्चर’ ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उसके खिलाफ दर्ज मामला ‘‘ऐसे तथ्यों पर आधारित है जिनका अस्तित्व नहीं है’’ और जांच एजेंसी का मामला ‘‘अनुमानों’’ पर आधारित है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, नवाब मलिक ने कुर्ला में गोवावाला परिसर में स्थित संपत्तियों को अवैध रूप से हड़पने के लिए हसीना पारकर (भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन) और सलीम पटेल व सरदार खान के साथ साठगांठ की।

अदालत ने ईडी से जवाब मांगा है और मामले में सुनवाई के लिए 10 जून की तारीख तय की है।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)