सहकारी बैंकों के प्रति आरबीआई का रुख अनुकूल नहीं: पवार |

सहकारी बैंकों के प्रति आरबीआई का रुख अनुकूल नहीं: पवार

सहकारी बैंकों के प्रति आरबीआई का रुख अनुकूल नहीं: पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 14, 2022/9:41 pm IST

नांदेड (महाराष्ट्र), 14 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि रिजर्व बैंक का दृष्टिकोण शहरी सहकारी बैंकों के प्रति अनुकूल नहीं है जो आम लोगों की जरूरतों को पूरा करते हैं।

पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आम लोग सहकारी बैंकों पर भरोसा करते हैं और उनकी इन बैंकों तक पहुंच है। लेकिन रिजर्व बैंक के पास सहकारी बैंकों के अनुकूल दृष्टिकोण नहीं है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड और जालना तथा पश्चिमी महाराष्ट्र के जिलों में अतिरिक्त गन्ना उत्पादन हुआ है।

पवार ने कहा कि केंद्र को ईंधन की कीमतों में कटौती की मांग पर विचार करना चाहिए क्योंकि महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कर चुकाने वाला राज्य है।

भाषा देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers