कुवैत अग्निकांड में आंध्र प्रदेश के तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत: एपीएनआरटीएस |

कुवैत अग्निकांड में आंध्र प्रदेश के तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत: एपीएनआरटीएस

कुवैत अग्निकांड में आंध्र प्रदेश के तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत: एपीएनआरटीएस

:   Modified Date:  June 14, 2024 / 01:19 AM IST, Published Date : June 14, 2024/1:19 am IST

अमरावती, 13 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुवैत में एक इमारत में आग लगने की घटना में राज्य के तीन प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई।

अनिवासी भारतीय और प्रवासी मामलों के लिए नोडल एजेंसी ‘आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसायटी’ (एपीएनआरटीएस) ने कहा कि प्रदेश के संबंधित तीन मृतकों की पहचान श्रीकाकुलम जिले के टी लोकानंदम, पश्चिम गोदावरी जिले के एम सत्यनारायण और एम ईश्वरुडु के तौर पर हुई है।

दिल्ली स्थित आंध्र प्रदेश भवन (एपी भवन) द्वारा एपीएनआरटीएस के साथ साझा की गई जानकारी के आधार पर इन तीनों की पहचान की गई।

सोसायटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एपीएनआरटीएस ने परिवारों से संपर्क किया है, आगे की जानकारी का पता लगाया है और उन व्यक्तियों का विवरण एकत्र किया है जो परिवार की ओर से हवाई अड्डे से प्रवासियों के शव प्राप्त करेंगे।’’

भाषा संतोष नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)