श्रमिकों एवं अन्य लोगों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए चलेंगे 11 ट्रेनें, इस लिंक पर करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 11 trains will run for the return of workers and others to Chhattisgarh, register online at this link

श्रमिकों एवं अन्य लोगों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए चलेंगे 11 ट्रेनें, इस लिंक पर करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

श्रमिकों एवं अन्य लोगों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए चलेंगे 11 ट्रेनें, इस लिंक पर करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 10, 2020/9:08 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिये छत्तीसगढ़ सरकार ने अब तक कुल 11 स्पेशल ट्रेनों चलाने की योजना है ।राज्य सरकार ने कहा कि इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी लिंक में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।

पढ़ें- दिल्ली में करीब 400 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित, संक्रमितों की संख्या 7000.

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस का लिंक जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे में छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी।

पढ़ें- एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना संक्रमित मिले, प्री फ्लाइट कोविड टेस्ट…

राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें। जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है वो शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलते जायेगी, ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से संचालन किया जाएगा। जहां ज्यादा लोग हैं वहां अनुमति पश्चात कई चरणों मे ट्रेन चलाई जाएगी।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, रुद्रकर परिवार को पुणे प्रशासन ने जारी किया पास, आज शाम 4 बजे होंगे रवाना

छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 11 ट्रेनों को चरणबद्ध किया है उनमें पठानकोट पंजाब से चांपा, साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर के लिए दो ट्रेन, विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर, लखनऊ उत्तरप्रदेश से रायपुर के लिए तीन ट्रेन, लखनऊ से भाटापारा के लिए दो ट्रेन, मुजफ्फरपुर बिहार से रायपुर और दिल्ली से बिलासपुर के लिए ट्रेनों को सम्भावित किया गया है

राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है – http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है।

 
Flowers