पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 3 हस्तियों को आज मिलेगा भारत रत्न सम्मान, जानिए अब तक कितने लोगों को मिला ये सम्मान | 3 celebrities including former President Pranab Mukherjee will receive Bharat Ratna award today, know how many people have received this honor so far

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 3 हस्तियों को आज मिलेगा भारत रत्न सम्मान, जानिए अब तक कितने लोगों को मिला ये सम्मान

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 3 हस्तियों को आज मिलेगा भारत रत्न सम्मान, जानिए अब तक कितने लोगों को मिला ये सम्मान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : August 8, 2019/1:40 am IST

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत 3 हस्तियों को आज भारत रत्न मिलेगा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा। देशमुख और हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 5 साल में इतना ही स्मार्ट हो पाया है स्मार्ट सिटी रायपुर, दिनभर बारिश के बाद सड़कों ही नहीं घरों में भी 

कवि, सिंगर, गीतकार और फिल्म निर्माता हजारिका का 85 वर्ष की आयु में 2011 में निधन हो गया था। जबकि आरआरएस प्रचारक नानाजी देशमुख का 27 फरवरी 2010 को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। तो वहीं मुखर्जी इस सम्मान को को ग्रहण करेंगे।

ये भी पढ़ें: धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर की घाटियों में मनेगी ‘ईद’, राज्यपाल 

बता दें इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत तीन नामचीन हस्तियों नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2019 को भारत रत्न देने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें: रेलवे क्राइम ब्रांच ने टिकट दलाली करने वाले दो लोगों को दबोचा, कंप्यूटर और नगदी बरामद

भारत रत्न हिंदुस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है। आखिरी बार 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मिला था भारत रत्न का सम्मान… गौरतलब है कि अब तक 45 हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है और अब 8 अगस्त को ये संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी। इससे पहले ये सम्मान 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को दिया गया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7M2GosUGSSk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>