3 एलआईसी विकास अधिकारियों को 3 साल की जेल, 2 लाख के मृत्यु दावे को 1 करोड़ बढ़ाकर की थी धोखाधड़ी | 3 LIC development officers imprisoned for 3 years

3 एलआईसी विकास अधिकारियों को 3 साल की जेल, 2 लाख के मृत्यु दावे को 1 करोड़ बढ़ाकर की थी धोखाधड़ी

3 एलआईसी विकास अधिकारियों को 3 साल की जेल, 2 लाख के मृत्यु दावे को 1 करोड़ बढ़ाकर की थी धोखाधड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : February 19, 2020/3:14 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। 3 एलआईसी विकास अधिकारियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई है। भाटापारा के विकास अधिकारी तुकाराम चतुर्वेदी को तीन साल कारावास, पूर्व एजेंट अश्वंत साहू को तीन की जेल और 4 हजार रुपए जुर्माना।

भाटापारा की एलआईसी एजेंट उमा साहू उर्फ आशा को भी 3 साल का कठोर कारावास और 10 हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया गया है।

मृत्यु दावों के माध्यम से 2 लाख के मृत्यु दावे को बढ़ाकर 1 करोड़ 6 लाख 10 हजार 560 रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में तीनों को सजा सुनाई गई है। 2014 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था।  

 

 
Flowers