हाईटेंशन तार से टकराकर बस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल | Three people killed, six others injured in bus fire in Rajasthan

हाईटेंशन तार से टकराकर बस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल

हाईटेंशन तार से टकराकर बस में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, 6 अन्य घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 27, 2020/12:35 pm IST

जयपुर, राजस्थान। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली से जयपुर आ रही एक वीडियो कोच बस बिजली की हाईटेंशन तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गई। घटना में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।

पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल, निजी स्कूल के शिक्षक को लगाई गई पहली वैक्सीन

कार्यवाहक थानाधिकारी अनीता मीणा ने बताया कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लबाना गांव के पास एक ट्रक के पलट जाने से रास्ता जाम था। वीडियो कोच बस चालक ने बस को गलत दिशा से निकालने का प्रयास किया और इसी दौरान बिजली की हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर उसमें करंट फैल गया।

पढ़ें- पहले ही मैच में ढेर हुए टीम इंडिया के दिग्गज, आस्ट्…

उन्होंने बताया कि बस में लगी आग से भगवान सिंह, नूर मोहम्मद और शुभना की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये। अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

पढ़ें- संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के कई वा…

घायलों को उपचार के लिये निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग के कारण बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 
Flowers