देश में बीते 24 घंटे में 56,282 कोरोना पॉजिटिव मिले, 904 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार | 56,282 corona positives in last 24 hours in the country

देश में बीते 24 घंटे में 56,282 कोरोना पॉजिटिव मिले, 904 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार

देश में बीते 24 घंटे में 56,282 कोरोना पॉजिटिव मिले, 904 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : August 6, 2020/7:03 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के करीब पहुंच गया है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन अलर्ट

पढ़ें- नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 5 की मौत, 10 अब भी लापता

इसके साथ ही देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 है जिसमें 5,95,501 सक्रिय मामले, 13,28,337 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 40,699 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद अहमद को आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 5 अगस्त तक टेस्ट किए गए COVID19 सैंपलों की कुल संख्या 2,21,49,351 है जिसमें 6,64,949 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया।