IBC24 की खबर का असर, अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन अलर्ट, कोरबा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई | Impact of IBC24 news

IBC24 की खबर का असर, अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन अलर्ट, कोरबा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

IBC24 की खबर का असर, अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन अलर्ट, कोरबा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : August 6, 2020/6:04 am IST

कोरबा, छत्तीसगढ़। कोरबा में आईबीसी 24 की ख़बर का बड़ा असर हुआ है, पहली बार कलेक्टर और एसपी ने रेतघाट में माफियाओं पर कार्रवाई की है। आईबीसी 24 में ख़बर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन सहित पुलिस महकमा लगातार रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

पढ़ें- नाव बीच नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई, 5 की मौत, 10 अब भी लापता

पिछले दिनों हमने दिखाया था कि कैसे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर माफिया भिलाईखुर्द में अवैध घाट बनाकर हर रोज 50 हाइवा से अधिक रेत की चोरी कर रहे है। ख़बर के बाद हरकत में आए कलेक्टर किरण कौशल सहित एसपी अभिषेक मीणा ने भिलाईखुर्द स्थित अवैध रेतघाट में छापा मारा।

पढ़ें-प्रधानमंत्री जो राम नगरी पहुंचकर भी नहीं कर सके राम…

इस दौरान मौके पर चैन माउंटेंड पोकलेन मशीन को जब्त किया गया। जब्त मशीन भाजपा पार्षद चंद्रलोक सिंह के भाई अखिलेश सिंह की बताई जा रही है जिसको खनिज विभाग ने नोटिस जारी किया है।

पढ़ें- श्रेय अस्पताल में भीषण आग लगने से 8 कोरोना मरीजों क..

दो दिन पहले इसी नेता के भाई की एक रेत से भरी हाइवा को भी खनिज विभाग ने जब्त किया था। सूत्रों की माने तो इस अवैध करोबार में भाजपा सहित कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के कई नेताओं का हाथ है जो हर रोज करीब 5 लाख के रेत की चोरी कर रहे थे।