धान खरीदी का आज 42वां दिन, अब तक 16 लाख 47 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचे 66 लाख 75 हजार मीट्रिक टन धान | 66.75 lakh metric tonnes of paddy purchased till January 11 in the state: 16.47 lakh farmers sold paddy in the state

धान खरीदी का आज 42वां दिन, अब तक 16 लाख 47 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचे 66 लाख 75 हजार मीट्रिक टन धान

धान खरीदी का आज 42वां दिन, अब तक 16 लाख 47 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचे 66 लाख 75 हजार मीट्रिक टन धान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 11, 2021/2:48 pm IST

रायपुरः खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 11 जनवरी 2021 तक 66 लाख 75 हजार मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 16 लाख 47 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 21 लाख 87 हजार 736 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 18 लाख 74 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं, बालोद में कौओं की मृत्यु की सैंपल रिपोर्ट आई निगेटिव

खरीफ वर्ष 2020-21 में 11 जनवरी 2021 तक राज्य के बस्तर जिले में 87 हजार 478 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 42 हजार 898 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 9 हजार 450 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2 लाख 6 हजार 814 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 97 हजार 854 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 13 हजार 17 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 25 हजार 386 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 3 लाख 52 हजार 571 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 51 हजार 322 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 6 लाख 48 हजार 326 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 84 हजार 556 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2 लाख 77 हजार 300 मीट्रिक टन खरीदी की गई है।

Read More: सैकड़ों की संख्या में गांव छोड़कर जंगल में बसने पहुंचे ग्रामीण, मूलभूत सुविधाएं नहीं होने का आरोप, जिला प्रशासन ने किया खारिज

इसी तरह रायगढ़ जिले में 4 लाख एक हजार 380 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 4 लाख 5 हजार मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 4 लाख 66 हजार 104 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 3 लाख 8 हजार 378 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3 लाख 25 हजार 231 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 5 लाख 54 हजार 540 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 4 लाख 48 हजार 761 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 3 लाख 23 हजार 862 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2 लाख 36 हजार 341 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 4 लाख 53 हजार 665 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3 लाख 77 हजार 719 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में एक लाख एक हजार 165 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 73 हजार 874 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 78 हजार 852 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख 3 हजार 593 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में एक लाख 19 हजार 671 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Read More: पार्षद द्वारा आदिवासी युवक के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, भाजपा ने बताया सत्ता का गुरूर, अजाक थाने में की शिकायत

 

 
Flowers