देश में बीते 24 घंटे में 95,880 कोरोना मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 79.28% हुआ | 95,880 corona patients recovered in last 24 hours in the country, recovery rate was 79.28%

देश में बीते 24 घंटे में 95,880 कोरोना मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 79.28% हुआ

देश में बीते 24 घंटे में 95,880 कोरोना मरीज ठीक हुए, रिकवरी रेट 79.28% हुआ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : September 19, 2020/7:35 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या रोजाना 90 हजार के पार आने लगे हैं। भारतमें पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं। 

पढ़ें- SDM के चेहरे पर काली स्याही पोतने का मामला, कांग्रेस नेता समेत 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पढ़ें- लंबे वक्त से ग्वालियर-चंबल उपेक्षित रहा है, ये उपचुनाव नहीं बल्कि ‘…

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,08,015 है जिसमें 10,13,964 सक्रिय मामले, 42,08,432 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 85,619 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, MYH अस्पताल के अधीक्षक को शोकॉज नोटिस, 4 वॉर्…

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक (18 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए। वहीं राहत की बात है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 95,880 लोग ठीक हुए। राष्ट्रीय रिकवरी रेट 79.28% हो गया है।

 
Flowers