जेल में आसाराम के महिमामंडन मामले में एक बंदी रक्षक पर कार्रवाई, 3 को कारण बताओ नोटिस | Action on a captive keeper in Asaram's glorification case in jail, three show cause notices

जेल में आसाराम के महिमामंडन मामले में एक बंदी रक्षक पर कार्रवाई, 3 को कारण बताओ नोटिस

जेल में आसाराम के महिमामंडन मामले में एक बंदी रक्षक पर कार्रवाई, 3 को कारण बताओ नोटिस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 2, 2021/1:14 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), दो जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर जिला कारागार में कथावाचक आसाराम के शिष्यों द्वारा कंबल वितरण कर उनका महिमामंडन करने के मामले में एक बंदी रक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है जबकि तीन बंदी रक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैl मामले में उप महानिरीक्षक द्वारा जांच रिपोर्ट महानिदेशक कारागार को भेजी गई हैl

पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला करने के आरोप में …

जेल उपमहानिरीक्षक आर एन पांडेय ने बरेली से फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिला कारागार शाहजहांपुर में आसाराम बापू का महिमामंडन करने को मामले में जांच में पाया गया कि कृपाल हत्याकांड में 2015 से 2019 तक जेल में बंद रहा नारायण पांडे और अर्जुन जेल नहीं आये थे। उन्होंने बताया कि आसाराम के आश्रम की ओर से नरेंद्र गिरी समेत तीन लोग आए थे उनमें कृपाल हत्याकांड में शामिल रहा अर्जुन नहीं था, लेकिन जेल अधीक्षक द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में नारायण पांडे तथा अर्जुन की मौजूदगी दिखायी गयी है।

पढ़ें- ए. कुलभूषण टोप्पो होंगे रायपुर संभाग के आयुक्त, जी….

पांडेय ने बताया कि जांच में उन्होंने जेल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा आगंतुक रजिस्टर देखा तो पाया कि वहां पर कंबल वितरण वाले दिन इन लोगों की एंट्री नहीं की गई थी जो एक गंभीर अपराध है इसीलिए प्रथम गेट के बंदी रक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई हैl

पढ़ें- कॉमेडी शो के दौरान मुनव्वर फारुकी ने देवी-देवताओं प…

दूसरे गेट पर तैनात बंदी रक्षक एवं कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दो बंदी रक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैl जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने भी एक बंदी रक्षक पर विभागीय कार्रवाई तथा तीन अन्य बंदी रक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की हैl

पढ़ें- रोहित शर्मा समेत 5 भारतीय क्रिकेटर आइसोलेशन में, को..

उल्‍लेखनीय है कि 21 दिसंबर को शाहजहांपुर के जिला कारागार में आसाराम बापू आश्रम की ओर से कंबल वितरण का कार्यक्रम हुआ था। आरोप है कि इस दौरान आसाराम बापू का महिमामंडन भी किया गया जिसकी प्रेस रिलीज जेल अधीक्षक ने जारी की थी। पीड़िता के पिता ने भी कारागार में हुए आसाराम के महिमामंडल के मामले में आपत्ति की थी।