कंगना रनौत पर रानी दिद्दा की कहानी लिखने वाले लेखक ने लगाए गंभीर आरोप, शूटिंग शुरू होने से पहले विवादों में आई फिल्म | Author accuses Kangana Ranaut of violating copyright

कंगना रनौत पर रानी दिद्दा की कहानी लिखने वाले लेखक ने लगाए गंभीर आरोप, शूटिंग शुरू होने से पहले विवादों में आई फिल्म

कंगना रनौत पर रानी दिद्दा की कहानी लिखने वाले लेखक ने लगाए गंभीर आरोप, शूटिंग शुरू होने से पहले विवादों में आई फिल्म

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 10:01 AM IST, Published Date : December 4, 2022/10:01 am IST

मुंबई: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ के लेखक आशीष कौल ने शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया।  दरअसल, रनौत और निर्माता कमल जैन ने बृहस्पतिवार को ‘मणिकर्णिका रिटर्न्सः द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ बनाने की घोषणा की। यह फिल्म अभिनेत्री की 2019 में आई ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ की सीक्वल है।

Read More: नई टीम…नए सवाल! वीडी शर्मा की नई टीम उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ सबको साधकर आगे बढ़ पाएगी?

सीक्वल में दिद्दा की कथित रूप से सच्ची कहानी बताई जाएगी। वह कश्मीर की रानी थी और उन्होंने दो बार महमूद गज़नवी को शिकस्त दी थी। एक पैर में पोलियो होने के बावजूद वह एक महान योद्धा थीं। कौल ने कहा कि इतिहास में दिद्दा के बारे में बहुत कुछ नहीं लिखा गया है और उनका मानना है कि रनौत की फिल्म की कहानी उनकी किताब पर आधारित है।

Read More: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 450 करोड़ रुपए का काला धन जब्त

उन्होंने कहा कि 2018 में रूपा पब्लिकेशन ने दिद्दा के बारे में किताब लिखने की उन्हें जिम्मेदारी दी थी। यह पुस्तक अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी। कौल ने दावा किया कि उन्होंने किताब के हिंदी संस्करण में प्राक्कथन लिखने के लिए पिछले साल रनौत से संपर्क किया था। कौल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘ मैंने उन्हें एक ईमेल लिखा था और पूरी कहानी बताई थी जिसका हवाला उन्होंने कल दिया। मैंने उनसे पूछा था कि क्या वह प्राक्कथन के लिए किताब से जुड़ना चाहेंगी। मगर तब फिल्म के बारे में कोई बात नहीं हुई थी। उनसे हमें कोई जवाब नहीं मिला। ‘

Read More: पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने वाले TI विमेलश दुबे हुए सस्पेंड, पत्नी ने समाधान सेल में की थी शिकायत

लेखक ने कहा, ‘ वह कहानी के बारे में जो भी कह रही हैं वो सिर्फ मेरी किताब में हैं। अगर वह मेरी किताब पर फिल्म बनाना चाहती हैं तो मुझसे पूछ सकती थी लेकिन उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं किया। ‘ उन्होंने कहा कि जब वह मामले को रनौत और फिल्म के निर्माता के पास लेकर गए तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि फिल्म के लिए उनकी कहानी का इस्तेमाल हो रहा है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 521 नए संक्रमितों की पुष्टि

कौल ने कहा कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी सलाह लेंगे। रनौत और जैन से टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए। ‘मणिकर्णिका रिटर्न्सः द लेजेंड ऑफ दिद्दा’ जनवरी 2022 में रिलीज की जानी है।

Read More: 27 जनवरी से खुलेंगे पांचवीं से आठवीं तक की कक्षाओं के स्कूल, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश