पाक सीमा पर मारे गए बीएसएफ के उपनिरीक्षक का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार | BSF sub-inspector killed on Pak border cremated with military honours

पाक सीमा पर मारे गए बीएसएफ के उपनिरीक्षक का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पाक सीमा पर मारे गए बीएसएफ के उपनिरीक्षक का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 16, 2020/1:16 pm IST

ऋषिकेश, 16 नवंबर (भाषा) जम्मू—कश्मीर के बारामूला में पाकिस्तान सीमा पर मारे गए बीएसएफ के उपनिरीक्षक राकेश डोभाल का सोमवार को यहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

मुनि की रेती क्षेत्र में पूर्णानन्द घाट तक करीब ढाई किलोमीटर की शव यात्रा में लोगों ने जगह जगह पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प वर्षा कर सम्मान व्यक्त किया। शव यात्रा में स्थानीय विधायक और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल भी शामिल हुए । बाद में घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया ।

इससे पहले, प्रदेश के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने भी दिवंगत सैनिक के शव पर फूल चढाकर श्रद्धांजलि दी ।

बीएसएफ की आर्टिलरी रेजीमेंट में तैनात डोभाल ऋषिकेश के गंगानगर के निवासी थे।

भाषा सं दीप्ति नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers