बच्चों से यौन सोशण करने के आरोप में सिंचाई विभाग का JE गिरफ्तार, 50 मासूमों को बना चुका है शिकार, बेचता था गंदी तस्वीरें और वीडियो | CBI arrests Uttar Pradesh junior engineer in connection with alleged sexual assault of children

बच्चों से यौन सोशण करने के आरोप में सिंचाई विभाग का JE गिरफ्तार, 50 मासूमों को बना चुका है शिकार, बेचता था गंदी तस्वीरें और वीडियो

बच्चों से यौन सोशण करने के आरोप में सिंचाई विभाग का JE गिरफ्तार, 50 मासूमों को बना चुका है शिकार, बेचता था गंदी तस्वीरें और वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 17, 2020/12:39 pm IST

नयी दिल्ली: सीबीआई ने पिछले 10 साल से बच्चों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने और उनके वीडियो तथा तस्वीरों को दुनिया में अन्य ऐसे कुत्सित सोच वाले लोगों को बेचने के मामले में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एक कनिष्ठ अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी जूनियर इंजीनियर पर चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर जिलों में 5 से 16 साल की आयु के करीब 50 बच्चों के साथ कुकृत्य करने का आरोप है।

Read More: ‘लव जिहाद’ पर सियासी दांव! एमपी में अगले सत्र में बनेगा कानून, गैर जमानती धाराओं में दर्ज होगा मामला

उसे बांदा से गिरफ्तार किया गया और जल्द एक सक्षम अदालत में पेश किया जा सकता है। अधिकारियों के अनुसार सीबीआई को तलाशी के दौरान आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये नकदी, सेक्स टॉय, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री के अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले हैं।

Read More: दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले- छत्तीसगढ़ के प्रस्तावों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय आयोजित करेगा अलग बैठक

उन्होंने बताया कि आरोप है कि कनिष्ठ अभियंता पिछले 10 साल से इस काम को अंजाम दे रहा था। समझा जाता है कि उसने जांचकर्ताओं को बताया कि वह बच्चों को इस बारे में मुंह बंद रखने के लिए मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण देता था।

Read More: अब ग्राहक केवल 25,000 रुपए तक कर सकेंगे निकासी, RBI ने इस बैंक पर लगायीं पाबंदियां

 
Flowers