PCC चीफ सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यकर्ताओं ने कहा- योगी सरकार ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के साथ खिलवाड़ किया | Congress workers agitated over filing of case against state president

PCC चीफ सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यकर्ताओं ने कहा- योगी सरकार ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के साथ खिलवाड़ किया

PCC चीफ सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यकर्ताओं ने कहा- योगी सरकार ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के साथ खिलवाड़ किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 5, 2020/4:33 pm IST

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आक्रोश व्‍यक्‍त करते हुए आरोप लगाया कि, ”मोदी सरकार द्वारा लाये गये काले कानून के विरूद्ध किसानों के पक्ष में प्रदर्शन करने पर योगी आदित्‍यनाथ की तानाशाह सरकार ने अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के साथ खिलवाड़ किया है।”

Read More: चीन की कोयला खदान में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर बढ़ने से 18 मजूदरों की मौत, राहत और बचाव अभियान जारी

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया संयोजक ने शनिवार को यह नाराजगी उस समय दिखाई जब उन्‍हें पता चला कि कृषि क़ानूनों के विरोध में 28 सितंबर को लखनऊ के परिवर्तन चौक पर किए गए प्रदर्शन के बाद पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू समेत 13 नामजद और करीब 300 अज्ञात लोगों पर हजरतगंज कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Read More: केंद्र सरकार ने कोरोना काल में बढ़ाए पेट्रोलियम पदार्थ के दाम, वापस लेनी चाहिए बढ़ी हुई कीमतः कांग्रेस

कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज किये जाने की जानकारी आज हुई है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू, प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार समेत करीब 300 लोगों ने लखनऊ के परिवर्तन चौक में कृषि क़ानूनों के खिलाफ 28 सितंबर को प्रदर्शन किया था।

Read More: स्थिर सरकार चाहते हैं तो कांग्रेस पर टिप्पणी करना बंद करें, राहुल गांधी पर शरद पवार की टिप्पणी से भड़कीं कांग्रेस नेत्री

इस प्रदर्शन में मोहन चंद उप्रेती, एनएसयूआई के प्रदेश अध्‍यक्ष अनस रहमान, नवीन जावड़े, मध्‍य जोन कांग्रेस कमेटी की अध्‍यक्ष ममता चौधरी समेत कई प्रमुख लोग शामिल थे। कांग्रेस ने 28 सितंबर को किये गये प्रदर्शन के संबंध में दर्ज किये गये मुकदमे की प्रति जारी की है।

Read More: बायोटेक का बयान, कोवैक्सीन है प्रभावी, सुरक्षित