वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया | Crescent Textiles directed by Himachal Pradesh State Pollution Control Board to stop dyeing

वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया

वर्धमान टेक्सटाइल्स को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रंगाई रोकने का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : January 7, 2021/9:10 am IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) वर्धमान टेक्सटाइल ने गुरुवार को कहा कि उसे हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से बद्दी स्थित उसकी तीन इकाइयों में रंगाई को आंशिक रूप से रोकने का आदेश मिला है, जिनसे ‘श्रेणी-4’ का उत्सर्जन होता है।

वर्धमान टेक्सटाइल्स ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी को हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव द्वारा एक जनवरी की तारीख का आदेश मिला है, जिसमें रंगाई प्रक्रिया के आंशिक हिस्से, जिनसे श्रेणी-4 का उत्सर्जन होता है, को बंद करने का निर्देश दिया गया है, जिससे बद्दी स्थित हमारी चार में से तीन इकाइयां प्रभावित होंगी।’’

कंपनी ने कहा कि इन तीन इकाइयों से श्रेणी-1 और श्रेणी-4 का उत्सर्जन हो रहा है और कंपनी कंपनी श्रेणी-1 के संबंध में पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है।

कंपनी ने आगे कहा कि श्रेणी-4 के लिए नए मानकों को राज्य सरकार द्वारा दिसंबर 2019 में लागू किया गया और इन मानकों को जून 2021 तक लागू करने का लक्ष्य है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)